Team India: अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की घोषणा कर दी गई है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय बाद इस फॉर्मेट में वापसी कराई है तो वहीं कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. टीम की घोषणा के साथ ही एक 35 वर्षीय खिलाड़ी का टी 20 करियर खतरे में आता दिख रहा है.
खतरे में इस खिलाड़ी का करियर
अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया (Team India) स्कवॉड में 35 साल के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को जगह नहीं मिल पाई है. अफगान सीरीज से बाहर होने के बाद अब ये माना जाने लगा है कि टी 20 विश्व कप 2024 के नजरिए से शायद जडेजा बीसीसीआई की योजनाओं में नहीं है. इसी वजह से उन्हें जगह नहीं मिली है. इस फैसले के बाद उनका अंतराष्ट्रीय टी 20 करियर भी खतरे में आ गया है.
साउथ अफ्रीका सीरीज में मिला था मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी 20 सीरीज में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बतौर उपकप्तान टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था. तब ये माना गया था कि बीसीसीआई टी 20 विश्व कप के लिए उनको लेकर गंभीर है.लेकिन इस सीरीज में जडेजा अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए और अब उन्हें अफगान टी 20 सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया है.
करियर पर एक नजर
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लंबे समय से टी 20 फॉर्मेट का हिस्सा रहे हैं. 2009 में अपने टी 20 करियर की शुरुआत करने वाले जडेजा ने अबतक 66 मैचों की 36 पारियों में 480 रन बनाए हैं. वहीं 53 विकेट हासिल किए हैं. 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में भी रवींद्र मौजूद थे. इस टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) में बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं लेकिन वे बल्लेबाजी में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और यही वजह है कि साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद एक बार फिर वे छोटे फॉर्मेट से बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- फैंस के लिए बुरी खबर, T20 वर्ल्ड कप से बाहर होगा 500 विकेट लेने वाला गेंदबाज, अचानक हुआ चोटिल
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, करीना कपूर ने खरीदी कोलकाता की टीम, सदमे में शाहरूख फैंस