ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 3 खिलाड़ी जगह बनाने के थे असली हकदार, लेकिन दूध में मक्खी की तरह अजीत अगरकर ने निकाल फेंका बाहर

Published - 19 Sep 2023, 06:19 AM

Ajit Agarkar did not give chance to these 3 deserving players against Australia for ODI Series

Ajit Agarkar: एशिया कप 2023 का चैंपियन बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला टारगेट विश्व कप 2023 जीतना है. विश्व कप के पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज को विश्व कप से पहले दोनों ही टीमों के लिए अभ्यास के रुप में देखा जा रहा है. सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जो विश्व कप की टीम में शामिल नहीं है लेकिन तीन ऐसे खिलाड़ियों को मुख्य चयनकर्ता ने जगह नहीं दी है जो खेलने के हकदार थे. आइये जानते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी...

शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम सलामी बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जगह पाने के हकदार थे. इस सीरीज में उनकी जगह इसलिए भी बनती थी क्योंकि पहले दो वनडे मैचों में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. अगर शिखर को मौका मिलता तो वे गिल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दे सकते थे.

लेकिन एशिया कप और विश्व कप की तरह अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने धवन को फिर नजरअंदाज किया. साल 2022 में अपना आखिरी वनडे खेलने वाले धवन ने अपने करियर में 167 मैचों की 164 पारियों में 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए 6793 रन बनाए हैं.

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

भारतीय पिचों पर स्पिनर का हमेशा जलवा रहा है ऐसे में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का भारतीय स्कवॉड में होना काफी महत्वपूर्ण होता लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एक बार फिर इस करिश्माई गेंदबाज को नजरअंदाज किया है. कहा जा सकता है कि बतौर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुदंर की एंट्री टीम में कराई गई है लेकिन वाशिंगटन सुंदर उतने प्रभावी गेंदबाज नहीं है कि मैच अकेले दम निकाल सकें.

अगर टॉप ऑर्डर नहीं चला तो फिर उनकी बैटिंग भी काम नहीं आने वाली इसलिए उनकी जगह चहल को मौका दिया जाना चाहिए था जो अपनी स्पिन से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते थे. चहल ने अपना आखिरी वनडे जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. करियर में 72 वनडे वे 121 विकेट चटका चुके हैं.

संजू सैसमसन

Sanju Samson
Sanju Samson

पहले दो वनडे मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं और हार्दिक पांड्या भी नहीं है. इन तीन बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका मिलना चाहिए था. वे मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और वनडे फॉर्मेट में उनका औसत 55 के उपर का है. लेकिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उन्हें मौका नहीं दिया और ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया है जिनका वनडे रिकॉर्ड अच्छा नहीं है साथ ही उन्हें एशियन गेम्स में भारत की कप्तानी भी करनी है.

ऐसे में सैमसन को मौका देकर उन्हें एशियन गेम्स की तैयारी करने का मौका देना चाहिए था. गायकवाड़ की प्लेइंग XI में जगह भी नहीं बनती केएल राहुल , ईशान किशन, शुभमन गिल के होते हुए उन्हें शायद ही बतौर ओपनर जगह मिले और मध्यक्रम में उन्हें जगह मिलनी नहीं है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव जिनका वनडे रिकॉर्ड खराब है उन्हें भी टीम में चुना गया है. बता दें कि सैमसन ने 13 वनडे में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं वहीं गायकवाड़ ने महज 2 वनडे खेले हैं और 27 रन बनाए हैं जबकि सूर्या के 27 मैचों में 24 की औसत से 537 रन हैं.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 जीतने के बाद टीम इंडिया पर हुई पैसों की बरसात, ये 2 खिलाड़ी हुए सबसे ज्यादा मालामाल, जानिए किसे मिली कितनी रकम

Tagged:

Ajit Agarkar shikhar dhawan Sanju Samson Yuzvendra Chahal team india ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.