करूण नायर और शार्दुल को जानबूझकर अगरकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया ड्रॉप, इसके पीछे की बताई अजीबो गरीब वजह

Published - 25 Sep 2025, 04:34 PM | Updated - 25 Sep 2025, 11:36 PM

Ajit Agarkar

Ajit Agarkar: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। चयनकर्ताओं और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने इस स्क्वाड में कई अहम बदलाव किए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा में करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर किए जाने का फैसला रहा।

इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में इन्हे पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया गया। इन दोनों खिलाड़ियों को न चुने जाने को लेकर चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने बयान दिया हैं। आइये जानते हैं आखिर टीम से क्यों बाहर हुए करूण नायर और शार्दुल ठाकुर ?

करूण नायर और शार्दुल को Ajit Agarkar ने न चुने जाने की बताई वजह

चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने करुण नायर को बाहर किए जाने की वजह पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि टीम नायर से ज्यादा उम्मीद कर रही थी, लेकिन लगातार मौके मिलने के बाद भी वे योगदान देने में नाकाम रहे। अगरकर (Ajit Agarkar) के अनुसार, "केवल एक पारी के आधार पर टीम में जगह नहीं बनाई जा सकती। पडिक्कल लगातार योगदान दे रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, इंग्लैंड के खिलाफ और इंडिया ए के साथ भी अच्छा प्रदर्शन किया है।"

अगरकर (Ajit Agarkar) ने यह भी साफ किया कि टीम हर खिलाड़ी को 15-20 टेस्ट मैच का लंबा मौका देना चाहती है, लेकिन मौजूदा हालात में ऐसा संभव नहीं है। यही कारण है कि चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने नायर और कुछ अन्य खिलाड़ियों को बाहर किया गया है और उनकी जगह बेहतर फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है।

इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप हुए करुण नायर

2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक ज़माने वाले करुण नायर का नाम उस वक्त चर्चा में आया जब उन्हें इंग्लैंड दौरे पर लंबे समय बाद टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। नायर ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में जिसमें चार मैचों की आठ पारियां मात्र 205 रन बनाए जिसमे एक अर्द्धशतक शामिल हैं।

यही वजह रही की नायर को लगातार मिलते मौकों के बावजूद उनकी बल्लेबाज़ी में स्थिरता और भरोसेमंद प्रदर्शन की कमी रही जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के लिए चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर करने का कठिन फैसला लिया।

शार्दुल ठाकुर भी टीम से हुए बाहर

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी वेस्टइंडीज सीरीज में टीम में नहीं चुना गया। ठाकुर ने इंग्लैंड सीरीज़ में गेंद और बल्ले दोनों से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। जिसके चलते चयनकर्ताओं ने उनकी जगह युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को प्राथमिकता दी।

रेड्डी हाल ही में इंजरी से उबरकर फिट हुए हैं और चयनकर्ताओं ने उन्हें भविष्य की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए शामिल किया है। इस फैसले से यह साफ संकेत मिला कि टीम मैनेजमेंट अब धीरे-धीरे नए खिलाड़ियों को आज़माने की रणनीति पर काम कर रहा है।

अभिमन्यु ईश्वरन को भी नहीं मिला मौका

टीम चयन में एक और बड़ा नाम रहा अभिमन्यु ईश्वरन का, जिन्हें लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहते हुए भी एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्हें पूरी तरह स्क्वाड से ही बाहर कर दिया गया है। 104 फर्स्ट क्लास मैचों में 7885 रन बनाने वाले ईश्वरन का घरेलू प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन टेस्ट स्तर पर उन्हें जगह नहीं मिल पा रही है।

सरफ़राज़ खान को भी किया गया नज़रअंदार

डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों की झड़ी लगाने वाले सरफराज खान को भी फिर से नज़रअंदाज़ किया गया। लगातार प्रयासों और फिटनेस पर काम करने के बावजूद सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया। हाल ही में खबर आई थी कि वह 29 सितंबर तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे और टेस्ट टीम में जगह पा सकते हैं, लेकिन अब अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी फिटनेस पूरी तरह दुरुस्त नहीं है।

इसी बीच सरफराज खान को ईरानी ट्रॉफी के लिए इंडिया ए टीम में भी शामिल नहीं किया गया। इसका मतलब साफ है कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में अभी और समय लगेगा। अब उनका अगला लक्ष्य रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलकर वापसी करना होगा।

एन. जगदीशन को भी मिली टीम में जगह

एन. जगदीशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जगदीशन को ध्रुव जुरेल के बैकअप के रूप में टीम का हिस्सा बनाया गया है। घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद, उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में मौका दिया गया है।

उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड भी बहुत मजबूत है, जहां उन्होंने 54 मैचों में 3686 रन बनाए हैं, जिनमें 11 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 50.49 है, और सर्वोच्च स्कोर 321 रन है, जो उनकी लंबी पारी खेलने की क्षमता को दर्शाता है। जगदीशन की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में निरंतरता ने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया, और अब उन्हें भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है।

अक्टूबर में होगी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज

एशिया कप के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज की शुरुआत दो अक्टूबर से होगी। पहला टेस्ट दो अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा , जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है:

शुभमन गिल (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुधर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रशिद कृष्णा, कुलदीप यादव, एन. जगदीशन

ये भी पढ़े : वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर किए गए इंग्लैंड दौरा करने वाले ये 5 खिलाड़ी, युवा विकेटकीपर ने ली पंत की जगह