Ajit Agarkar: टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने 7 जनवरी की शाम को टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान कर दिया. हर बार की तरह टीम के ऐलान के बाद अगरकर इस बार भी सुर्खियों में हैं. कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखने और कुछ को स्कवॉड में शामिल करने के लिए उनकी आलोचना हो रही है. आईए जानते हैं किन फैसलों पर आपत्ति जताई जा रही है.
Ajit Agarkar ने किया हैरान
अफगानिस्तान सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करते हुए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने फैंस और विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है. टीम में लगभग 15 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि रोहित और विराट की जगह अफगान सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए था ताकि उनकी क्षमता और स्तर का पता लग सके. अफगान टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए काफी कमजोर है और इन दोनों को आराम दिया जाना चाहिए था.
इस युवा खिलाड़ी को बाहर करने पर आलोचना
रोहित शर्मा और विराट कोहली से ज्यादा हैरानी फैंस को तब हुई जब अफगान सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया स्कवॉड में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम नहीं था. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ईशान को टी 20 विश्व कप में विराट कोहली की जगह खिलाया जा सकता है.
इस खबर पर भी काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया आई थी लेकिन ईशान लंबे समय से टी 20 का हिस्सा रहे हैं और अगर उन्हें विश्व कप खेलना है तो फिर इस सीरीज में भी चुना जाना चाहिए था. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह देने के लिए जहां अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की प्रशंसा हो रही है वहीं किशन को बाहर रखकर जितेश शर्मा को मौका देने के लिए उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
अफगानिस्तान के लिए घोषित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें- 3 कारण क्यों विराट कोहली की नहीं बनती T20 टीम में जगह, अजीत अगरकर ने मौका देकर अपने लिए ही खोदा गड्ढा
ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया की नाक कटवाने की मिली सजा, 27 की उम्र में बर्बाद हुआ इस खिलाड़ी का करियर