T20 वर्ल्ड कप 2024 में अजीत अगरकर के गले ही हड्डी बनेगा ये खिलाड़ी, चाहकर भी नहीं कर पाएंगे टीम से बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
T20 वर्ल्ड कप में Ajit Agarkar के गले ही हड्डी बनेगा ये खिलाड़ी, चाहकर भी नहीं कर सकते हैं बाहर

भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के कंधों पर वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 15 सदस्यीय दल चुनने का बोझ है. उससे पहले भारत में इन दिनों IPL 2024 का 17वां संस्कण खेला जा रहा है. इस बीच कई भारतीय प्लेयर्स ने अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया है.

जबकि कुछ घातक खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश भी किया है. जिसे टीम से बाहर किए जाने की मांग भी की जा रही है. लेकिन, अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के लिए ऐसा फैसला लेना बड़ा मुश्किल होने वाला है. इस आर्टिकल में हम उस प्लेयर की बात करेंगे, जिसे स्क्वॉड से बाहर करना उनके लिए मुश्किल होने वाला है.

Ajit Agarkar के लिए ये खिलाड़ी बना सिरदर्द

  • वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में शुरूआत होगी. जिसके शुरू होने में 32 दिनों का समय बचा है.
  • भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मई के पहले सप्ताह में बीसीसीआई की ओर भारतीय टीम का स्क्वाड सामने आ सकता है.
  • लेकिन,  उससे पहले ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या अपने खराब प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. क्या चयनकर्ता उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में मौका देंगे? यह सवाल अपने आप में अगरकर को भी काफी परेशान कर रहा होगा!

चयनकर्ता हार्दिक पांड्या को दे सकते हैं मौका

  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान का बड़ा बयान सामने आया. जिसमें उन्होंने बीसीसीआई को ईशारा देते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या को बतौर ऑल राउंडर के रूप में ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए.
  • उन्होंने विश्व कप के बड़े मंच पर अपने आप को साबित नहीं किया. क्या अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इरफान पठान के इस बयान को ध्यान में रखते हुए टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम का चयन सकते हैं.
  • लेकिन, ऐसा होता नहीं दिख रहा है. क्योंकि पांड्या टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों में एक है जिन्हें हर हाल में स्क्वाड में शामिल करना चयनकर्ता नहीं भूल सकते.

IPL में अपने प्रदर्शन से किया निराश

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने ने 9 मुकाबले खेले. जिसमें 24.63 की खराब औसत से सिर्फ197 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला जो टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की चिंता बढ़ा सकता है. वहीं गेंदबाजी में फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने 9 मैचों में 11.95 की महंगी इकॉनॉमी से सिर्फ 4 विकेट ही ले सकें.

यह भी पढ़े: वसीम जाफ़र ने चुनी वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम, सैमसन और इस विकेटकीपर के साथ IPL के फ्लॉप गेंदबाज को दिया मौका

indian cricket team hardik pandya Ajit Agarkar T20 World Cup 2024