New Update
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी में युवा खिलाड़ियों को खूब मौके मिल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया में अब तक कई खिलाड़ियों को डेब्यू भी दिया है. लेकिन अगरकर अपने कार्यकाल के दौरान सीनियर खिलाड़ियों को अधिक मौके नहीं दे रहे हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी की, जो कभी टीम इंडिया की जान हुआ करता था. लेकिन इस खिलाड़ी को अब टीम इंडिया में मौका नहीं मिलता है.
Ajit Agarkar ने नहीं दिया मौका!
- भारतीय टीम में इन दिनों ज्यादातर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया जा रहा है. इस वजह से कई सीनियर खिलाड़ियों के पत्ते साफ हो गए हैं. चेतेश्वर पुजारा को भी टीम इंडिया में पर्याप्त मौका नहीं मिला.
- उन्होंने आखिरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में खेला था. इस टूर्नामेंट के बाद अगरकर को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था.
- कभी टीम इंडिया के लिए शानादार प्रदर्शन करने वाले पुजारा को एक मैच में फ्लॉप होने की वजह से बाहर किया जाएगा, ये फैंस ने कभी सोचा नहीं होगा.
अच्छा प्रदर्शन करने का बाद भी नहीं मिला मौका
- पुजारा ने टीम इंडिया से बाहर होते ही घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा लेते हुए झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक जमाया.
- इसके अलावा कई पारियों में उन्होंने शतक के अलावा अर्धतक अपने नाम किया. इसके बावजूद अजीत अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ से उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया. उनकी जगह पर अगरकर ने सरफराज़ खान, रजत पाटीदार जैसे नए खिलाड़ी पर भरोसा जताना सही समझा.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- पुजारा ने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में भाग लिया था. उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ 129 रनों की पारी खेली थी, जबकि डर्बीशायर के खिलाफ पुजारा के बल्ले से 113 रन निकले थे.
- खेले गए 8 मैच में पुजारा ने 500 से भी अधिक रन बनाए थे. हालांकि इस प्रदर्शन के बाद भी भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज़ में पुजारा को मौका मिलना मुश्किल है. उनके नाम की कोई चर्चा नहीं है. ऐसे में अजीत अगरकर उन्हें फिर से नज़रअंदाज़ कर सकते हैं.