कैनबेरा टी20 के लिए अजित अगरकर ने बदल डाली टीम इंडिया, इन 16 खिलाड़ियों का हुआ चयन

Published - 26 Oct 2025, 10:54 AM | Updated - 26 Oct 2025, 10:56 AM

Ajit Agarkar

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है। सिडनी में खेले गए अंतिम वनडे मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की है। अब बारी T20 श्रृंखला की है।

इसी बीच बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने कैनबरा में खेले जाने वाले पहले T20 मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

कैनबरा टी20 के लिए Ajit Agarkar ने टीम का किया ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की T20 श्रृंखला का आगाज होने वाला है। पहला T20 मुकाबला कैनबरा के मैदान पर 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके लिए अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने भारत की 16 सदस्यीय T20 टीम का ऐलान कर दिया है और टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम जीत हासिल करना चाहेगी। क्योंकि वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा है इसी वजह से अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने कैनबरा T20 के लिए पूरी टीम बदल डाली है। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में बताते हैं।

सूर्यकुमार यादव करेंगे T20 सीरीज में टीम की कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच कैनबरा में खेले जाने वाले पहले T20 मुकाबले की बात की जाए तो इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने सूर्यकुमार यादव को सौंपा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हाल ही में भारत ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था, और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर रहेगी।

यह भी पढ़ें : कैनबरा टी20 से पहले मिथुन मन्हास का बड़ा फैसले, नए कप्तान का किया ऐलान, 21 हजार से भी ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

शुभ्मन गिल करेंगे टीम की उप- कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जाने वाली T20 श्रृंखला में उप कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के हाथों में रहेगी। शुभमन गिल इस वक्त भारत की वनडे और टेस्ट फॉर्मेट की टीम के कप्तान है। T20 फॉर्मेट में अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम का उप कप्तान बनाया है।

कैनबरा T20 में इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले T20 मुकाबले में अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह,अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, जैसे बल्लेबाजों को टीम में जगह मिली है।

ऑलराउंडर्स में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

कैनबरा T20 के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे,अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। शिवम दुबे को छोड़कर यह तीन खिलाड़ी वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे।

गेंदबाजों में इन्हें मिली टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह,कुलदीप यादव और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह सभी खिलाड़ी पिछले कुछ समय से T20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इसी वजह से इन्हें T20 टीम में चुना गया है।

कैनबरा T20 के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए यंग 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, जायसवाल(कप्तान), रिंकू, ईशान, ऋतुराज, अभिषेक…..

Tagged:

shubman gill Suryakumar Yadav Ajit Agarkar ind vs aus cricket news

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज 29 अक्टूबर से खेली जाएगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है।