चौथे टी20 से पहले अजीत अगरकर ने बदल डाली टीम, इस खिलाड़ी को किया रातोंरात बाहर

Published - 03 Nov 2025, 09:59 AM | Updated - 03 Nov 2025, 10:15 AM

Ajit Agarkar

Ajit Agarkar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। मेहमान और मेजबान के बीच आखिरी टी20 दो नवंबर, रविवार को होबार्ट स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारतीय टीम ने 5 विकेट की धमाकेदार जीत हासिल की थी।

इस लाजवाब जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है, लेकिन बाकी बचे हुए दो मैचों से पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने पूरी की पूरी टीम बदल डाली है। साथ ही एक स्टार खिलाड़ी को टीम से बाहर भी निकाल दिया गया है।

Ajit Agarkar ने इस खिलाड़ी को किया रातोंरात बाहर

होबार्ट टी20 मैच को 5 विकेट से जीतने के बाद ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को शेष दो मैचों के लिए टीम इंडिया से रिलीज कर दिया है। यानी कुलदीप अब बचे हुए दो मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी। बता दें कि, भारतीय टीम प्रबंधन ने बीसीसीआई ने कुलदीप यादव को बाकी बचे दो मैचों से रिलीज करने का आग्रह किया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें रिलीज कर दिया। बता दें कि, कुलदीप को टीम प्रबंधन द्वारा व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है।

क्यों किया बाहर?

कुलदीप यादव को रिलीज करने का फैसला साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेली जा रही दो मैच की अनौपचारिक टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच को देखते हुए लिया गया है। दरअसल, इंडिया ए का सामना साउथ अफ्रीका ए से हो रहा है, जिसका दूसरा मैच बेंगलुरू में स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में छह नवंबर से खेला जाएगा।

कुलदीप यादव इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कुलदीप को अभ्यास का समय मिल सके और 14 नवंबर को पहले टेस्ट से पहले खुद को टेस्ट सीरीज के लिए तैयार कर सके।

कोच गंभीर का मास्टरस्ट्रोक आया काम, उनकी इस एक चाल से भारत ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

टी20 सीरीज में मिले इतने मौके

कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में केवल दो मैचों का ही हिस्सा रहे थे। पहला मैच कैनबरा में 29 अक्टूबर को खेला गया था जो कि बारिश की भेंट चढ़ गया था और वह इस मुकाबले में गेंदबाजी नहीं कर सके थे। इसके बाद मेलबर्न टी20 में भी कुलदीप को मौका दिया गया, लेकिन इस बार उन्होंने 45 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।

इस प्रदर्शन के बाद उन्हें तीसरे टी20 मैच से बेंच पर बैठा दिया था और अब बाकी बचे हुए दो मैचों से भी उन्हें बाहर कर दिया गया। बता दें कि, इससे पहले कुलदीप वनडे टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन तीन मैच की सीरीज में उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी।

इस खिलाड़ी के फैन हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव, तीसरे टी20 में टीम इंडिया की जीत का दे डाला पूरा श्रेय

Tagged:

team india kuldeep yadav T20I Series India vs SA
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को टीम इंडिया से रिलीज कर दिया है।

कुलदीप यादव को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली अनौपचारिक टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच में खेलने के लिए रिलीज किया गया है।