New Update
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टीम इंडिया के सबसे उभरते हुए युवा खिलाड़ियों में एक हैं. जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बना ली है. वो भारत के लिए बतौर ओपनर भूमिका निभा रहे हैं. उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा चुका है. टी20 विश्व कप 2024 में भी हिटमैन के साथ मोर्चा संभाल सकते हैं. लेकिन, IPL में उनके खराब प्रदर्शन ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. मुख्य चयनकर्ता टी20 विश्व कप के स्क्वाड में बदलाव करते हुए एक घातक ओपनर को टीम में चुन सकते हैं!
Yashasvi Jaiswal की हो सकती है छुट्टी!
- वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को चुना गया है. उन्हें टीम के 15 सदस्यी स्क्वाड में शामिल किया गया है. अगर उन्हें एकादश में मौका मिलता है तो वह पहली बार किसी ICC इवेंट में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, जायसवाल में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं.
- जबकि पिछले साल उनके बल्ले से 625 रन देखने को मिले थे. इस बार उनका बल्ला शांत है. क्या ऐसे में मुख्यकर्ता स्क्वाड में बदलाव करते हुए यशस्वी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं, हालांकि, गिल के रूप में एक मजूबत विकल्प मौजूद है. जिसकी तरफ चयनकर्ता रूख कर सकते हैं.
IPL 2024 में यशस्वी का बल्ला रहा खामोश
- IPL 2024 का 17वां सीजन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए साधारण रहा है. इस साल वह अपना जलवा दिखने में कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने RR की ओर से अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 29 की खराब औसत से सिर्फ 348 रन बनाए पाए हैं.
- पिछले (IPL 2023) सीजन 625 रन बनाने वाले यशस्वी इस साल 500 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं. टी20 विश्व कप 2024 से पहले उनका यह प्रदर्शन रोहित शर्मा एंड कंपनी की टेंशन बढ़ा सकता है.
- लेकिन 25 मई तक 15 सदस्यीय स्क्वॉड में बदलाव किया जा सकता है. ऐसे में चयनकर्ता अजीत अगरकर उनके रिप्लेसमेंट के बारे में विचार कर सकते हैं.
शुभमन गिल की चमक सकती है किस्मत!
- टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल इस बार टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके. लेकिन, चयनकर्ताओं को वर्ल्ड क्लास प्लेयर को बाहर करना भी उतना आसानी नहीं रहने वाला था. यह वजह कि उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है. गिल एक शानदार बल्लेबाज है.
- उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में खेलना का अच्छा खासा अनुभव है. वह देश विदेश में अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ चुके हैं. गिल कप्तान के साथ ओपनिंग भी कर चुके हैं. उन्हें पता हैं कि दबाब से कैसे निपटा जाता है.
- अगर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बाहर किया जाता है तो गिल की किस्मत चमक सकती है उन्हें टी20 विश्व कप के स्क्वाड में शामिल करने के बारे में विचार किया जा सकता है.