New Update
Shivam Dube: टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें कई खिलाड़ियों को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से चुना गया था. इस लिस्ट में बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) का भी नाम शामिल है.
लेकिन, सिलेक्शन होते ही दुबे के प्रदर्शन में तेजी से गिरावट देखने को मिली. जिसका बाद चयनकर्ता की शिवम के सिलेक्शन पर कैंची चल सकती है. अजीत अगरकर स्क्वाड में फेरबदल करते हुए दुबे की जगह इस विस्फोटक बल्लेबाज को चांस दे सकते हैं!
15 सदस्यीय स्क्वाड में Shivam Dube को मिली है जगह
- शिवम दुबे (Shivam Dube) विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में चेन्नई के लिए कई धमाकेदार और विनिंग पारियां खेली. जिसकी वजह से वह चयनकर्ता की नजरों में हीरो बन गए.
- दुबे को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह दी.
- उन्हें पहली बार किसी ICC इवेंट में मौका मिला है. वह ऑल राउंडर के तौर पर बॉलिंग और बल्लेबाजी में अहम किरदार अदा कर सकते हैं.
सिलेक्शन होने के बाद किया खराब प्रदर्शन
- टीम इंडिया का 30 अप्रैल को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में शामिल किया. उससे पहले शिवम दुबे का बल्ला आग उगल रहा था. उन्होंने आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39*, 66*, 66* और 45 रनों की विस्फोटक पारियां खेली.
- लेकिन, विश्व कप के सिलेक्शन होने के बाद उनके प्रदर्शन का ग्राफ तेजी से गिर गया. वह आईपीएल में पंजाब के खिलाफ 2 बार अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 21, 18 रन की सस्ती पारी खेलकर चलते बने. जिसकी वजह से फैंस का गुस्सा भी फूट पड़ा और उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग भी की जाने लगी.
रिंकू सिंह को टीम में मिल सकती है जगह
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बदलाव करने की आखिरी तारीफ 25 मई है. जिसमें टीमों को अपने स्क्वाड में फेरबदल करने की छूट दी गई है. ऐसे में माना जा रहा है विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया.
- लेकिन, लगातार उन्हें स्क्वाड में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. क्योंकि, रिंकू टी20 विश्व कप में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए भारत को मैच जीताने का माद्दा रखते हैं. उन्हें यह काम कई बार करते हुए देखा जा चुका है. उन्हें अंत में मैच जीताने की माहरथ हासिल है.
यह भी पढ़े: मोहम्मद कैफ ने RCB को दिया IPL जीतने का फॉर्मूला, बताया 16 साल से क्यों नहीं जीत पाए ट्रॉफी