टेस्ट सीरीज खत्म होते ही इन 3 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करेंगे अजीत अगरकर, कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ajit Agarkar can ignore these three Indian players for the Test series

Ajit Agarkar: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड से पहला मैच हारने के बाद दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेल रही है. पहला मैच इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम कर सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त बनाई थी. पांच मैच की खेली जा रही सीरीज़ के लिए बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कई युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. हालांकि कुछ खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज आखिरी हो सकती है. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं, तीन भारतीय खिलाड़ी की, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद आगामी टेस्ट सीरीज़ में मौका मिलना मुश्किल होगा.

शुभमन गिल

publive-image

भारत के उभरते हुए बल्लेबाज़ शुभमन गिल से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में काफी आशा थी, लेकिन वे अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके हैं. उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 0 रन बनाए थे, जबकि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में गिल ने 34 रन बनाए थे. पिछली 10 टेस्ट पारियों में गिल के नाम एक भी अर्धशतक नहीं हैं. ऐसे में अब अजीत अगरकर उन्हें आगमी टेस्ट सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ कर सकते हैं.

श्रेयस अय्यर

IND vs ENG

श्रेयस अय्यर ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी शतक साल 2021 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जड़ा था. हालांकि वे इसके बाद अब तक एक भी टेस्ट मैच में शतक नहीं जड़ पाए हैं. उनका बल्ला भी इंग्लैंड सीरीज़ में अब तक खामोश दिखा है. उन्होंने पहे मैच की पहली पारी में 35 रन, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 13 रनों की पारी खेली थी.

वहीं दूसरे मैच में भी वे फ्लॉप रहे और अपनी पहली पारी में 27 रनों का योगदान दिया था. उन्हें हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने यहां पर भी कमाल नहीं किया और 2 मैच में केवल 41 रन बनाए. उन्होंने अपनी आखिरी 12 पारियों में एक भी अर्धशतक अपने नाम नहीं किया है. ऐसे में उन्हें आगामी सीरीज़ से नज़रअंदाज़ किया जा सकता है.

रवींद्र जडेजा

publive-image

भारत की ओर से टेस्ट प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा का लिस्ट में आखिरी नाम आता है. हालांकि इस नाम से आपको हैरानी होगी, लेकिन पिछले कुछ समय से देखा गया है कि वे बीच सीरीज़ में चोटिल होकर टीम का साथ छोड़ देते हैं. ऐसे में जडेजा खुद टेस्ट फॉर्मेट से दूरी बना सकते हैं. पहले मैच में जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था और पहली पारी में 87 रन बनाने के अलावा मैच में 4 विकेट भी झटके थे. फिलहाल वे हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ कर टीम इंडिया से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे कप्तान, भुवनेश्वर-चहल-ईशान को मौका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय कप्तान को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कैप्टन मानते हैं ऋषभ पंत

team india ravindra jadeja shreyas iyer Ind vs Eng shubman gill