Ajit Agarkar: विश्व कप 2023 के बाद तुरंत बाद भारतीय टीम को अक्टूबर और नवंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. इस दौरे पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं. जबकि युवा सेना को विदेशी दौरे पर भेजा जा सकता है.
जिसमें कई खिलाड़ियों का टीम इंड़िया की जर्सी में खेलने का सपना पूरा हो सकता है. इस दौरे का शेड्यूल सामने जारी कर दिया गया है. हालांकि टीम का ऐलान होना अभी बाकी है. आइए इस सीरीज से पहले जानते हैं कि साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के लिए किन खिलाड़ियों चुना जा सकता है?
Team India का कमान संभालेंगे संजू सैमसन?
भारतीय खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) को लंबे समय के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में चुना गया है. संजू ने तीसरे वनडे मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया था.
इस दौर पर संजू अच्छी लय में नजर आ रहे है. हालांकि उन्हें विश्व कप से बाहर रखा जा सकता है. लेकिन उनके लिए राहत की बात यह कि उन्हें साउथ अफ्रीका खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनया जा सकता है.
खबर है कि विश्व कप के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो संजू के पास टीम इंडिया के लिए पहली बार कप्तानी करना का पूरा मौका होगा. क्योंकि संजू आईपीएल में अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं.
उन्होंने आईपीएल नें एक कप्तान के रूप में, संजू सैमसन ने 45 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 22 जीते और 23 मैचों में हार का सामना करन जबकि 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला, जिससे उनका जीत प्रतिशत 46.67 रहा. संजू को कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव जिसका फायदा उन्हें अफ्रीका टूर पर मिल सकता है.
Ajit Agarkar इन खिलाड़ियों दे सकते हैं बड़ा मौका
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जब से मुख्य चयनकर्ता बने है. तब से उन्होंने युना खिलाड़ियों को मौका देना शुरु कर दिया है. चाहें वह वेस्टइंडीज टूर हो या फिर एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान. इन दोनों टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है.
वहीं साउथ अफ्रीका का खेलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भी कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. इस दौरे पर धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है. यशस्वी जायसवाल और पृथ्वी शॉ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
वहीं जीतेश शर्मा (WK), मोहसिन खान, आकाश मधवाल और सुयश शर्मा के पास बड़ा मौका होगा जबकि त्रिपाठी, तिलक वर्मा, मयंक अग्रवाल वाशिंगटन सुंदर और आवेश आवेश की वापसी हो सकती है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 16 सदस्यीय दल: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, मयंक अग्रवाल, जीतेश शर्मा (WK), संजू सैमसन (C), सरफराज खान, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, अर्जुन तेंदुलकर, मोहसिन खान, आकाश मधवाल, सुषय शर्मा.
यह भी पढ़े: ईशान किशन और संजू सैमसन की शुरू हुई उल्टी गिनती, टीम इंडिया में एंट्री को तैयार हुआ राहुल द्रविड़ का चेला