Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रुप में बीसीसीआई ने अजीत अगरकर की नियुक्ती कर दी है. 2007 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे अजीत अगरकर भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम हैं. चयनकर्ता बनने से पहले पहले वे भारतीय टीम में खिलाड़ियों के चयन और संतुलन के लेकर हमेशा बयान देते रहे हैं.
इसलिए मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद उनसे ये उम्मीद की जा रही है कि वे एक बेहतरीन टीम का निर्माण करेंगे जो बड़े बड़े टूर्नामेंट में जितने में सफल हो सके. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम चुनते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह न देकर इस पूर्व गेंदबाज ने अपने स्पष्ट सोच का संकेत भी दे दिया है.
आईए देखते हैं भविष्य में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) तीनों फॉर्मेट के लिए कैसी टीम बना सकते हैं. यहां ये भी बता दें 30 खिलाड़ियों का चयन हो सकता है जिसमें कुछ तीनों फॉर्मेट तो कुछ किसी दो या एक फॉर्मेट में खेलेंगे.
तीनो फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के कार्यकाल में जिन खिलाड़ियों को तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिल सकता है वे हैं शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल. ये 6 खिलाड़ी हमें आने वाले दिनों में तीनों फॉर्मेट में खेलते दिखाई देंगे.
दो फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, ईशान किशन, के एल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर. ये 12 खिलाड़ी सिर्फ दो फॉर्मेट खेलते हुए दिख सकते हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, के एल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, जहां टेस्ट और वनडे खेलते हुए नजर आएंगे वहीं हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन और संजू सैमसन वनडे और टी20 खेलेंगे.
ये खिलाड़ी खेलेंगे सिर्फ 1 फॉर्मेट
अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, रवि विश्नोई सिर्फ टी 20 खेलेंगे तो के एस भरत, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव सिर्फ टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे.
इन 30 खिलाड़ियों पर होगी नजर
शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, ईशान किशन, के एल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, रवि विश्नोई, के एस भरत, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज पर श्रीलंका की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान की जगह अब ये टीम खेलेगी वर्ल्ड कप!