Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और विश्व कप 2023 (World Cup 2023) जैसे 2 बड़े टूर्नामेंट इस साल खेलने हैं. पाकिस्तान के आयोजन में हो रहे एशिया कप में भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीती है इसलिए ये टूर्नामेंट काफी अहम है. दूसरी ओर वनडे विश्व कप भारत में ही हो रहा है. इसलिए भारत के पास 2011 के बाद फिर एक बार चैंपियन बनने का मौका है.
आईए देखते हैं कि इन दो बड़े इवेंट के लिए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) किन 18 खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकते हैं. यहां ये भी बता दें कि जो टीम एशिया कप खेलेगी संभवत: वहीं टीम वर्ल्ड कप खेलती हुई भी नजर आएगी. टीम की घोषणा के साथ साथ एक सरप्राइज भी भारतीय क्रिकेट फैंस को मिल सकता है. आईए डालते हैं संभावित टीम पर एक नजर...
महेंद्र सिंह धोनी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
ये बात पूरी दुनिया मानती है कि पिछले 20 साल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसा कप्तान और फिल्ड पर सटीक रणनीति बनाने वाला खिलाड़ी कोई दूसरा नहीं आया है. भारत ने अपनी आखिरी 3 आईसीसी ट्रॉफियां भी धोनी की कप्तानी में ही जीती थी. 2007 टी 20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और फिर 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी.
धोनी ने ये तीनों खिताब भारत को अपनी कप्तानी में जीताए लेकिन इसके बाद से भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी को तरस रही है. इसलिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया का मेंटर बना सकते हैं.
रोहित शर्मा कप्तान, इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका
एशिया कप और विश्व कप में भारतीय टीम की अगुआई रोहित शर्मा ही करेंगे. रोहित के साथ पारी की शुरुआत शुभमन गिल की ही करेंगे लेकिन विकल्प के तौर पर यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा विराट कोहली, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर टीम में होंगे. इन तीन बल्लेबाजों की इन मेगा इवेंट्स में बड़ी भूमिका हो सकती है. रिंकू सिंह ने IPL और तिलक वर्मा ने IPL के साथ साथ वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छी बल्लेबाजी की थी. इसका परिणाम अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें एशिया कप और विश्व कप की टीम में शामिल कर दे सकते है.
टीम में होंगे 4 ऑलराउंडर
वनडे क्रिकेट में ऑलराउंडर की भूमिका अहम होती है. एशिया कप और विश्व कप के लिए टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा. शार्दुल ठाकुर और अक्षऱ पटेल के रुप में 4 ऑलराउंडर्स को शामिल किया जा सकता है. हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का प्लेइंग XI में शामिल होना तय है. शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल में से किसे मौका मिलेगा ये कप्तान और पिच निर्धारित करेंगे. वैसे ये चारों ही खिलाड़ी अपने दम पर भारत को जीताने की क्षमता रखते हैं.
4 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर
जसप्रीत बुमराह की वापसी के भारतीय गेंदबाजी निश्चित रुप से मजबूत हुई है. उनके साथ साथ प्रसिद्ध कृष्णा को भी एशिया कप और विश्व कप की टीम में शामिल किया जा सकता है. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का स्थान भी लगभग तय है. दो स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है.
एशिया कप और विश्व कप के लिए संभावित 18 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें- दिल्ली से मिले धोखे के बाद नितीश राणा ने छोड़ा साथ, अचानक रातों-रात इस नई टीम में हुए शामिल