अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद एक्शन में अगरकर, 24 साल के इस खिलाड़ी का करियर खत्म करने की खाई कसम

Published - 29 Dec 2023, 06:51 AM

अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद एक्शन में Ajit Agarkar, 24 साल के इस खिलाड़ी का करियर खत्म करने...

Ajit Agarkar: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20, वनडे के बाद अब टेस्ट सीरीज़ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका पहला मुकाबला 26 से 28 दिसंबर के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को पारी और 32 रनों से मात खानी पड़ी. इस सीरीज़ में बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. हालांकि पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद अब एक युवा खिलाड़ी का करियर खतरे में आ सकता है. अब ऐसा लग रहा है कि अगरकर उन्हें आगामी सीरीज़ में मौका नहीं देने में कोताही कर सकते हैं.

Ajit Agarkar ले सकते हैं एक्शन

अफ्रीका दौरे के लिए अगकर ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया, जिसमें 24 साल के बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) भी रहे, लेकिन वे अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित नहीं कर सके. टी-20 सीरीज़ में फ्लॉप हो जाने के बाद गिल अब टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फ्लॉप हो गए. उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 26 रन बनाए. वे अपनी बल्लेबाज़ी में तकनीक के साथ भी जूझते नज़र आए. ऐसे में अब उन्हे भारतीय टीम में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.

हालिया प्रदर्शन भी रहा है खराब

Shubman Gill (10)

गिल विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भी फ्लॉप रहे थे और एक खराब शॉट खेलकर 4 रनों के स्कोर पर चलते बने. इसके बाद उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में हिस्सा लिया, जिसमें वे खराब प्रदर्शन करते हुए नज़र आए. उन्होंने पहले मैच में 0 और दूसरे मैच में 8 रन बनाए थे. उनका बल्ला एकदम खामोश हो गया है. इस लिहाज़ से उन्हें आगामी सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ किया जा सकता है.

इंटरनेशल करियर पर एक नज़र

Shubman Gill

साल 2019 से टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले 24 साल के गिल ने अब तक 19 टेस्ट मुकाबले में 31.06 की औसत के साथ 994 रन बनाए हैं. इसके अलावा 44 वनडे मुकाबले में इस खिलाड़ी के नाम 61.37 की औसत के साथ 2271 रन हैं. वहीं 13 टी-20 मैच में उन्होंने 26 की औसत के साथ 312 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टेस्ट सीरीज में खेलने लायक थे ये 3 खिलाड़ी, 250 से ज्यादा विकेट लेने वाला लिस्ट में शामिल

यह भी पढ़ें:साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का हुआ ऐलान, पाकिस्तान का एक भी शामिल नहीं, इन भारतीय खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

shubman gill team india Ajit Agarkar IND VS SA