25 मई को T20 World Cup 2024 के लिए अजीत अगरकर इन 3 खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका, फिर ऐसी दिखेगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया
25 मई को T20 World Cup 2024 के लिए अजीत अगरकर इन 3 खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका, फिर ऐसी दिखेगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

T20 World Cup 2024 : जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है. 30 अप्रैल को रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज और अमेरिका के लिए टिकट मिला. लेकिन इन 15 खिलाड़ियों में से 3 के टिकट छिन सकते हैं. यानि इनको भारत के स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है.

आईसीसी ने 25 मई तक सभी टीमों को अपनी टीम में बदलाव करने की सुविधा दी है. इसके तहत भारतीय टीम में 3 बदलाव अपने दल में कर सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जिन 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है.

उन्मे तीनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब है. ऐसे में अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव कर सकती है. साथ ही उन खिलाड़ियों की जगह भारतीय टीम तीन नए खिलाड़ियों को मुख्य टीम में शामिल कर सकती है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी

T20 World Cup 2024 की टीम में हो सकते हैं बदलाव

सूर्या की जगह रिंकू 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए रिंकू सिंह को भारत की टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि, उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए उन्हें मेगा इवेंट के लिए मौका मिल सकता है. लेकिन अगर रिंकू भारत के लिए मुख्य टीम में जगह बनाते हैं. ऐसे में कौन सा खिलाड़ी बाहर होगा ये बड़ा सवाल होगा ?. मौजूदा प्रदर्शन पर नजर डालें तो सूर्यकुमार यादव बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं.

वह अपने तूफानी प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे. लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक ख़राब रहा है.  सूर्य को बाहर करना कठिन है.  लेकिन अगर वह ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो चयनकर्ताओं के पास रिंकू का विकल्प रहेगा. अब तक खेले गए 8 मैचों में 29 की औसत और 168 की स्ट्राइक रेट से कुल 232 रन बने हैं. आपको बता दें कि ये आंकड़े सूर्य की कद के बिल्कुल अनुरूप नहीं हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse