T20 World Cup 2024 : जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है. 30 अप्रैल को रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज और अमेरिका के लिए टिकट मिला. लेकिन इन 15 खिलाड़ियों में से 3 के टिकट छिन सकते हैं. यानि इनको भारत के स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है.
आईसीसी ने 25 मई तक सभी टीमों को अपनी टीम में बदलाव करने की सुविधा दी है. इसके तहत भारतीय टीम में 3 बदलाव अपने दल में कर सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जिन 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है.
उन्मे तीनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब है. ऐसे में अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव कर सकती है. साथ ही उन खिलाड़ियों की जगह भारतीय टीम तीन नए खिलाड़ियों को मुख्य टीम में शामिल कर सकती है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी
T20 World Cup 2024 की टीम में हो सकते हैं बदलाव
सूर्या की जगह रिंकू
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए रिंकू सिंह को भारत की टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि, उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए उन्हें मेगा इवेंट के लिए मौका मिल सकता है. लेकिन अगर रिंकू भारत के लिए मुख्य टीम में जगह बनाते हैं. ऐसे में कौन सा खिलाड़ी बाहर होगा ये बड़ा सवाल होगा ?. मौजूदा प्रदर्शन पर नजर डालें तो सूर्यकुमार यादव बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं.
वह अपने तूफानी प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे. लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक ख़राब रहा है. सूर्य को बाहर करना कठिन है. लेकिन अगर वह ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो चयनकर्ताओं के पास रिंकू का विकल्प रहेगा. अब तक खेले गए 8 मैचों में 29 की औसत और 168 की स्ट्राइक रेट से कुल 232 रन बने हैं. आपको बता दें कि ये आंकड़े सूर्य की कद के बिल्कुल अनुरूप नहीं हैं.
यशस्वी जयसवाल की जगह शुभमन गिल
रिंकू सिंह की तरह शुभमान गिल को भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है. लेकिन उन्हें भी मौका मिल सकता है. इस बात की अधिक संभावना है कि वह यशवी जयसवाल की जगह ले सकते हैं. आपको बता दें कि जयसवाल का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है. अगर वह आने वाले आईपीएल मैचों में इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें बाहर किया जा सकता है
ऐसे में भारतीय चयनकर्ता के पास शुभमन गिल का विकल्प होगा. आईपीएल 2024 में यशस्वी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 35.11 की औसत और 157.21 की स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाए हैं. ये आंकड़े उनके पिछले प्रदर्शन के बिल्कुल अनुरूप नहीं हैं.
शिवम दुबे की जगह रियान पराग
आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे अनकैप्ड खिलाड़ी रियान पराग का प्रदर्शन अच्छा देखने को मिल रहा है. ऐसा उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से माना गया. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जल्द एंट्री करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि अब उनकी जगह दोबारा भारतीय टीम में बन सकती है. वह मेगा इवेंट के लिए शिवम दुबे की जगह ले सकते हैं.
आपको बता दें कि भारतीय टीम में चुने जाने के बाद शिवम दुबे के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है. अब आईपीएल में अच्छा खेलने वाले शिवम दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. अधिक संभावना यह है कि अगर वह ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भारत से बाहर किया जा सकता है
ये भी पढ़ें : रोहित-विराट या बुमराह नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी अकेले दम पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को बनाएगा वर्ल्ड चैंपियन!