Ajit Agarkar, Washington Sundar, team india

Ajit Agarkar: टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस दौरान कई खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद शानदार देखने को मिल रहा है। इनमें हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, ईशान किशन जैसे कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं। एक तरफ जहां इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन जलवा देखने को मिल रहा है। वही एक भारतीय ऑलराउंडर का प्रदर्शन बेहद खराब देखने को मिल रहा है। ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति इस खिलाड़ी को मुश्किल में डाल सकती है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं?

Ajit Agarkar की चयन समिति इस खिलाड़ी को मोका नहीं देगी

  • बता दें कि टीम इंडिया को आने वाले समय में करीब 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। इन टेस्ट मैचों का नतीजा वर्ल्ड टेस्ट चैपन की अंक तालिका पर पड़ेगा।
  • ऐसे में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली चयन समिति घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करेगी।
  • यही वजह है कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका दिया गया है। लेकिन टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन बेहद खराब देखने को मिल रहा है।

वाशिंगटन सुंदर ने लुटाए 61 रन

  • यह तो सभी जानते हैं कि वाशिंगटन सुंदर को भारत की टीम में भी मोका कम मिलता है। उन्हे कम मोका मिलने की वजह सीनियर दिग्गज खिलाड़ी हैं। वही अब अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने उन्हें भारतीय टीम में एंट्री देने और उनकी जगह बरकरार रखने के लिए दलीप ट्रॉफी में रखा है।
  • लेकिन उनका प्रदर्शन खराब यहा देखने को मिल रहा है। दूसरे राउंड में उनकी गेंदबाजी को देखें तो उन्होंने 13 ओवर किए और उन्होंने कोई विकेट भी नहीं लिया। साथ ही 4 एकनामी से 61 रन दिए।

वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिलेगी

  • खास बात यह है कि इस पहले आखिरी मैच में भी वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी में कोई कमाल नहीं दिखाया। उन्होंने दोनों पारियों में 2 विकेट लिए।
  • इस प्रदर्शन के चलते उनका टीम इंडिया में प्रवेश करना काफी मुश्किल है। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर चयनकर्ता उन्हें मौका नहीं देंगे ।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का ये खिलाड़ी खुद अपने टैलेंट का उड़ाया मजाक, लड़कियों और नशे की लत की वजह से तबाह हुआ करियर