अजीत अगरकर के जिगरी दोस्त का रिश्तेदार करेगा टीम इंडिया में एंट्री! हार्दिक-जडेजा जैसे ऑल राउंडर की छुट्टी तय

Published - 09 Jul 2023, 09:06 AM

Ajit Agarkar के जिगरी दोस्त का रिश्तेदार करेगा टीम इंडिया में एंट्री, हार्दिक-जडेजा जैसे ऑल राउंडर छ...

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट के टीम के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का नया मुख्य चयनकर्ता नियुक्त कर दिया है. 3 करोड़ रुपये की सलाना सैलरी पर मुख्य चयनकर्ता का पद स्वीकार करने वाले अजीत अगरकर ने अपने कार्यकाल की पहली टीम भी चुन ली है.

उन्होंने अपनी नियुक्ती के ठीक एक दिन बाद ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी 20 मैचों के लिए 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया का ऐलान किया. इस टीम सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखते हुए पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने ये संकेत दे दिया कि भविष्य में वे कैसी टीम का निर्माण करने वाले हैं. आगे के दौरों में वे टीम इंडिया के एक अन्य पूर्व खिलाड़ी और अपने मित्र के एक रिश्तेदार को टीम इंडिया (Team India) में मौका दे सकते हैं.

टीम इंडिया में आएगा सहवाग का भांजा

Virender Sehwag

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के अच्छे दोस्तों में गिने जाते हैं. इन दोनों ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए एक साथ खेला है. ऐसे में अगरकर के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद सहवाग के एक रिश्तेदार का सितारा बुलंद हो सकता है और जल्द ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Mayank Dagar

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने वेस्टइंडीज दौरे पर टी 20 के लिए जो टीम चुनी है उसमें अधिकांश युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. उनका फोकस खासकर टी 20 फॉर्मेट में युवाओं की मजबूत टीम तैयार करने पर है. ऐसे में वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर (Mayank Dagar), जो कि एक प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं उन्हें भी टीम में जगह मिल सकती है.

मयंक डागर का करियर

Mayank Dagar

26 साल के मयंक डागर घरेलू क्रिकेट हिमाचल प्रदेश की तरफ से खेलते हैं. वे एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. 34 प्रथम श्रेणी मैचों में वे 97 विकेट लेने के साथ ही 801 रन बना चुके हैं. 46 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 51 विकेट और 393 रन दर्ज हैं. वहीं 47 टी 20 मैचों में 45 विकेट उन्होंने लिए हैं. वे IPL में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें- दिलीप ट्रॉफी में गब्बर के राइट हैंड ने मचाया कोहराम, सेमीफाइनल में 112 रन ठोक टीम इंडिया में एंट्री की पक्की!

Tagged:

Virender Sehwag team india Ajit Agarkar Mayank Dagar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.