T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका को इस बार संयुक्त रूप से टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी करने का जिम्मां मिला है. जिसकी शुरूआत जून में होने से जा रही है. इस ICC इवेंट के शुरू होने में करीब 2 महीने से भी कम का समय बचा है. उससे पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को भारतीय टीम का ऐलान करना है. इस बार टीम में तिलक वर्मा और रिंकू सिंह के रूप में नए खिलाड़ियों की एंट्री देखने को मिल सकती है. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा समेत ये 5 खिलाड़ी ओपनर की दावेदारी पेश कर सकते हैं.
T20 World Cup 2024 में रोहित शर्मा संभालेंगे टीम की कमान
- रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था.
- खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना झेलना पड़ा था. लेकिन, कप्तानी के लिए हिटमैन को को 10 में से 10 नंबर दिए गए थे.
- उन्होंने हर टीम के खिलाफ खास प्लान तैयार किया और उसी प्लान के तहत गेंदबाजों का इस्तेमाल किया.
- वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी से BCCI के सचिव जय शाह भी काफी खुश हुए. उन्होंने वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 को लेकर रोहित को आश्वासन दिया कि रोहित ही टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.
- टीम इंडिया इस बार उनकी कप्तानी में हर हाल में चैंपियन बनना चाहेगी.
ये 5 खिलाड़ी होंगे ओपनर के बड़े दावेदार
- भारतीय टीम में इन दिनों विकेटकीपर और ओपर की भरमार है. जो कि रोहित शर्मा के लिए टेंशन का विषय भी हो सकता है. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मुश्किल हो सकती है कि वह खुद किसके साथ पारी की शुरूआत करें.
- क्योंकि, रोहित शर्मा समेत यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी पारी की शुरूआत करने के लिए पूरी तरह सक्षम है.
- ये सभी खिलाड़ी पहले किसी ना किसी फॉर्मेट में टीम इंडिया के बतौर ओपन नजर आ चुके हैं.
Ajit Agarkar इन यंग खिलाड़ियों की चमका सकते हैं किस्मत
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) नई सोच और नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, मयंक यादव, रवि विश्नोई का नाम उन खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर चल रहा है.
- जिन्हें विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. तिलक वर्मा और रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है.
- जबकि मयंक यादव अपनी रफ्तार को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. वहीं रवि विश्नोई विश्व कप में दूसरे स्पिनर के तौर कुलदीप यादव के साथ नजर आ सकते हैं.
T20 World Cup 2024 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम कुछ ऐसी हो सकती है: रोहित शर्मा, (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. मयंक यादव, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़े: SRH vs CSK: मैच से चंद घंटे पहले आई बुरी खबर, बारिश नहीं इस वजह से रद्द हो सकता है मुकाबला