Asia Cup 2023: इस साल एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. भारतीय टीम के नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर इन दोनों टूर्नामेंट के लिए टीम चुनने की बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है. संभव है कि जो खिलाड़ी एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चुने जाएंगे, लगभग वही खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी टीम इंडिया में चुने जाएंगे. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए अजित अगरकर किन पंद्रह खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दे सकते हैं.
Asia Cup 2023 में रोहित शर्मा कप्तानी संभालेंगे
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने एशिया कप 2023 को एक तरह से वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के तौर पर देखेगी. टीम इंडिया को आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट से पहले एक ऐसा ही टूर्नामेंट खेलने को मिलेगा. अजित अगरकर ऐसे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए टीम इंडिया की कप्तानी में कोई बदलाव नहीं करेंगे. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर रहेगी. साथ ही उपकप्तान हार्दिक पंड्या भी करेंगे.
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है
टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस समय चोट के कारण बाहर हैं. उन खिलाड़ियों में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं. हालांकि दोनों एशिया कप से पहले टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों खिलाड़ी चोट से उबर रहे हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे.
इसके अलावा संजू सैमसन को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में मैन स्क्वॉड में भी जगह मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि संजू सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में जगह दी गई है. तो उन्हें भी मौका मिल सकता है.
अजीत अगरकर Asia Cup 2023 के लिए इन 15 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं
शुबमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर.