रोहित-यशस्वी समेत इन 3 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करेगा यह खिलाड़ी, IPL 2024 खत्म होते ही टीम इंडिया में वापसी कराएंगे अजित अगरकर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
रोहित-यशस्वी समेत इन 3 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करेगा यह खिलाड़ी, IPL 2024 खत्म होते ही टीम इंडिया में वापसी कराएंगे अजित अगरकर

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कई युवा खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे सभी युवा खिलाड़ियों को टी 20 विश्व कप में जगह मिल जाएगी इसकी गारंटी तो नहीं है लेकिन इतना तय है कि सीजन के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हो जाएगी. आईपीएल (IPL 2024) में एक युवा खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और वो टीम इंडिया के कई सलामी बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकता है.

IPL 2024 में धाकड़ प्रदर्शन कर रहा ये खिलाड़ी

  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की अलग अलग वजहों से खूब चर्चा हो रही है.
  • एक ऐसा खिलाड़ी जो उन सबकी जगह को खतरे में डाल सकता है उसकी चर्चा नहीं हो रही है. इस युवा सलामी बल्लेबाज का नाम है ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad).
  • सीएसके की कप्तानी कर रहे गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने सीजन में अबतक बेहतरीन बल्लेबाजी की है और अपने प्रदर्शन से दूसरे सभी भारतीय ओपनर्स पर भारी पड़े हैं.
  • गायकवाड़ 9 मैचों की 9 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 447 रन बनाए हैं.

अजीत अगरकर दे सकते हैं मौका

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दूसरे भारतीय ओपनर्स से बेहतर प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़
  • (Ruturaj Gaikwad) को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जल्द टीम इंडिया में एंट्री दे सकते हैं.
  • बता दें कि शुभमन गिल, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन गिल की तुलना में प्रभावी नहीं रहा है. गिल ने 10 मैचों में 320 रन बनाए हैं, रोहित शर्मा ने 9 मैचों में 311 रन और जायसवाल ने 9 मैचों में 249 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन

  • ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम इंडिया के लिए वनडे और टी 20 में डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन उन्हें मौका तभी मिलता है जब रोहित, गिल, जायसवाल में कोई 2 इंजर्ड हों. इसी वजह से गायकवाड़ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वो छवि नहीं बना पाए हैं जो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में है.
  • गायकवाड़ ने 6 वनडे मैचों में 1 अर्धशतक लगाते हुए 115 रन और 19 टी 20 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 500 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 का स्कोर उनका सर्वाधिक है.
  • गायकवाड़ को रोहित शर्मा के विकल्प के रुप में देखा जाता है लेकिन रोहित उन्हें पर्याप्त मौका कब देते हैं इस पर सबकी नजर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- “मैं घबरा गया था फिर कोहली ने” कैसे विराट कोहली की मदद से 41 गेंदों में शतक ठोक विल जैक्स ने RCB को जितया मैच, खुद किया खुलासा

ये भी पढ़ें- ‘आप उन्हें नहीं बता….’ रुतुराज गायकवाड़ ने इन दो खिलाड़ियों को पहनाया SRH के खिलाफ जीत का तमगा, तारीफ ने कही बड़ी बात

team india Ajit Agarkar Ruturaj Gaikwad IPL 2024