Team India: भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे विश्व कप खेला जाना है. टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बड़ी समस्या बड़े खिलाड़ियों की इंजरी के साथ साथ प्लेइंग XI में शामिल खिलाड़ियों का फॉर्म में नहीं होना है. बात अगर ओपनर्स की करें तो शुभमन गिल (Shubman Gill) वेस्टइंडीज दौरे पर पूरी तरह से असफल रहे हैं.
जबकि ईशान किशन (Ishan Kishan) का बल्ला भी पहले टी 20 में नहीं चला था. इस वजह से मुख्य चयनकर्ता विश्व कप (World Cup 2023) के लिए इन दो खिलाड़ियों की जगह दो अन्य ओपनर्स को टीम में जगह दे सकते हैं. संभव है इस फैसले में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की सहमति न हो.
इन दो ओपनर्स को अजीत अगरकर वर्ल्ड कप में दे सकते हैं मौका
शुभमन गिल की खराब फॉर्म और ईशान किशन की फॉर्म में अनियमितता को देखते हुए विश्व कप की टीम में अजीत अगरकर केएल राहुल (KL Rahul) और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका दे सकते हैं. वनडे फॉर्मेट के लिहाज से ये दोनों खिलाड़ी गिल और ईशान से बेहतर हैं. यशस्वी को वनडे में डेब्यू करनी है लेकिन के एल राहुल का वनडे रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
क्यों केएल राहुल और जायसवाल हैं बेहतर विकल्प?
वनडे विश्व कप में शुभमन गिल और ईशान किशन से बेहतर विकल्प केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल हैं. केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाने के साथ ही किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. उनकी ये खासियत टीम को मजबूत बनाएगी वहीं यशस्वी जायसवाल का घरेलू क्रिकेट में लिस्ट ए में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. ताबड़तोड़ शुरुआत के साथ ही वे लंबी पारियां खेलने में माहिर हैं. लिस्ट ए में वे दोहरा शतक लगा चुके हैं. इसलिए उन्हें टीम में मौका मिल सकता हैय
केएल राहुल और यशस्वी का करियर
केएल राहुल का गिनती टीम इंडिया (Team India) के सीनियर और बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. इस बल्लेबाज ने अपने करियर में 54 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 52 पारियों में 45.14 की औसत से 13 अर्धशतक और 5 शतक लगाते हुए 1986 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में 32 लिस्ट ए मैचों में 53.96 की औसत से 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 1511 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 203 है.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत में मचा बवाल, कोलकाता पुलिस ने इस वजह से पाकिस्तान टीम को सुरक्षा देने से किया इनकार