Ajit Agarkar: आईपीएल 2023 में कई खिलाड़ियों को मौका मिला, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया में पहचान बनाई. फाफ डु प्लेसिस की अगावाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने आईपीएल 2022 में एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी को मौका दिया था. इस खिलाड़ी ने भी खासा कमाल किया था. फिलहाल ये खिलाड़ी इंडिया A की ओर से कमाल का प्रदर्शन कर रहा है. माना जा रहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज़ के आखिरी तीन मैच के लिए अजीत अगरकर इस खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं.
Ajit Agarkar इस नए नवेले गेंदबाज पर हो सकते हैं मेहरबान
जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही हैं. तो वहीं दूसरी ओर इंडिया A और इंग्लैंड लायंस के बीच 4 दिवसिय मैच की सीरीज़ खेली गई. सीरीज़ के आखिरी मैच में आकाश दीप ने भारत की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहली पारी में शानदार गेंदबाज़ी का परिचय दिया और इंडिया A की जीत में अहम किरदार प्ले किया. अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) अब आकाश दीप को इंग्लैंड सीरीज़ में शामिल कर सकते हैं.
Akash Deep का शानदार प्रदर्शन
तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने इस मैच में पहली पारी में अपने 21 ओवर के स्पले में 56 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में भी 14 ओवर के स्पेल में 47 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. वे अपनी धारदार गेंदबाज़ी से कमाल की स्पेल डाल रहे थे. ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. भारत A के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और 134 रनों से इंग्लैंड लायंस को पराजित कर दिया.
शानदार रहा है हालिया प्रदर्शन
आकाश दीप ने इससे पहले भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए 2 मैच में घातक गेंदबाज़ी की थी और 8 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा. उन्होंने अब तक खेले गए एक मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 2 विकेट लिया था. आकाश दीप घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: केएस भरत पर फूटा रोहित-द्रविड़ का गुस्सा, आखिरी 3 टेस्ट मैच से बाहर कर इस खिलाड़ी से किया रिप्लेस
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगी भारत की B टीम, एक साथ 15 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल ‘डेब्यू’