Ajit Agarkar: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2023 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होने जा रही है. उससे पहले टीम इंडिया कई सीनियर खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं. वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे.
लगातार इंजरी के चलते पांड्या अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं. जिसकी वजह से चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उनका रिप्लेसमेंट या बैकअप के रूप नें खिलाड़ी तलाशने शुरु कर दिए हैं. उनकी यह तलाश घरेलू क्रिकेट में शानशार प्रदर्शन कर रहे 25 साल के घातक ऑलराउंडर पर खत्म हो सकती है जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कहर बरपा रहा है.
Ajit Agarkar ने ढूंढ निकाला Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले विश्व कप को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. क्योंकि, इंजरी के चलते कई बार विश्व कप जैसे बड़े मंच पर भारतीय टीम को धोखा दे चुके हैं. वनडे विश्व कप में देखा गया था कि वह बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के समय चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें बीच में पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. साल 2021 के टी20 विश्व कप में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. उनके कंधे की चोट ने काफी परेशान किया था. लेकिन, इस बार सिलेक्शन कमेटी कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी.
टी20 विश्व कप में कुछ ही महीनों का समय बचा है उससे पहले रणजी टॉफी के फाइनल में एक युवा खिलाड़ी अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर सामने आया है जिसने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मुंबई की टीम को 42वीं बार चैंपियन बनाने में अहम किरदार अदा किया. उस खिलाड़ी नाम तनुश कोटियन (Tanush Kotian) है. इस खिलाड़ी को अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में मौका दे सकते हैं.
रणजी के फाइनल में चमके तनुश कोटियन
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला गया. 5 दिनों तक चले इस मुकाबले का परिणाम दूसरे सेशन में ही आ गया. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में मुंबई की टीम ने इस फाइनल मुकाबले को 169 से जीत लिया.मुंबई ने 42वीं बार रणजी ट्रॉफ़ी फ़ाइनल जीत लिया है. मुंबई की इस जीत में कई युवा खिलाड़ियों ने अहम किदार अदा किया. पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की बिखर चुकी पारी को संभाल. उन्होंने 75 रनों की इम्पैक्ट फुल पारी खेली.
जबकि दूसरी ओर ऑल राउंडर तनुश कोटियन (Tanush Kotian) की फिरकी का जादू देखेनो के मिला. उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विदर्भ कोसंभालने वाला कोई नहीं दिया. बता दें कि तनुश कोटियन ने फाइनल मुकाबले मे 7 विकेट लिए. जबकि ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें को उन्होंने बैटिंग में 502 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी करते हुए 29 विकेट अपने खाते में जोड़े. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
तनुश कोटियन को मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ऑल राउंडर तनुश कोटियन (Tanush Kotian) को टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में जिस तरह का प्रदर्शन किया है मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं. कोटियन को टीम इंडिया में मौका मिलता है तो हार्दिक पांड्या की कमी पूरी कर सकते हैं. तनुश कोटियन के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें को उन्होंने 25 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 44 पारियों में 68 विकेट अपने नाम किए हैं.
इस दौरान 2 बार 5 और 2 बार 4 विकेट लेने भी सफल रहे. वहीं बल्लेबाजी के आकंड़ों पर नजर डाले तो 45.24 की औसत से 1145 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. लिस्ट और टी20 में भी उनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है. भविष्य में टीम इंडिया के लिए स्टार साबित हो सकते हैं. हाल ही में ध्रुव जुरेल और सरफराज खान के भारत के लिए डेब्यू कर गहरी छाप छोड़ी है. मौका मिलने पर युवा ऑल राउंडर तनुश कोटियन भी इन दोनों खिलाड़ियों की राह पर चल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कभी थे टीम इंडिया की शान, अब रणजी में हो रहे परेशान, अचानक खतरे में आया इन 3 क्रिकेटरों का करियर