टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का बिगुल 2 जून से वेस्टइंडीज में बजने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत-पाक समेत 20 के बीच महासंग्राम देखने को मिलेगा. भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 30 अप्रैल को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. स्क्वाड में बदलाव की आखिरी तारीख 25 मई रखी गई है. ऐसे में अजीत अगरकर IPL में साधारण प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों को टी20 स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. आखिर कौन है वह 3 खिलाड़ी आइए जानते हैं....
1. यशस्वी जायसवाल
ICC के नियमों के अनुसार टीम इंडिया अपने स्क्वाड में बदलाव करना चाहे तो उसके लिए 25 आखिरी तारीख रखी गई है. यानी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने से पहले एक सप्ताह पहले तक फेरबदल किया जा सकता है. ऐसे में IPL 2024 में साधारण प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल की विश्व कप के स्क्वाड से छुट्टी हो सकती है.
उन्होंने 13 मुकाबले में 29 की साधारण औसत से 339 रन बनाए हैं. उनकी जगह शुभमन गिल या अभिषेक शर्मा को शामिल किया जा सकता है. अभिषेक अच्छी फॉर्म में है. पारी की शुरूआत करने में हवाई शॉट्स खेलने का माद्दा रखते हैं.
3. रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा टीम इंडिया का बड़ा नाम है. इस बात में कोई शक नहीं है. उन्होंने अपनी बॉलिंग और बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. पिछले कुछ महीनों में उन्होंने ऑल राउडर परफॉर्मेंस नहीं दी है. वह बॉलिंग के दम पर टीम में बने हुए हैं. लेकिन, जडेजा की बैटिंग पर सवाल उठ रहे हैं.
उन्होंने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए 66 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 22.85 की खराब औसत से 480 रन बनाए हैं. हैरान करने वाली बात यह कि वह एक भी फिफ्टी नहीं जड़ पाए हैं. बतौर बल्लेबाज जडेजा फ्लॉप साबित हुए हैं. ऐसे में उन्हें भी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर करने पर विचार किया जा सकता है.
3. अर्शदीप सिंह
अजीत अगरकर ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मौका दिया है. लेकिन, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अर्शदीप सिह आईपीएल 2024 में कुछ बड़ा नहीं कर सके. उन्होंने 13 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 10 से ऊपर की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं. हालांकि, 17 विकेट लेने में सफल रहे.
बता दें कि अर्शदीप को मार पड़ना शुरू होती है तो वह अपनी लाइन लेंथ भूल जाते हैं. जिसकी का खामियाजा टीम को भुगना पड़ता है. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 4 ओवरों में 52 लूटा दिए. जिसके यह साबित होता है कि प्रेशर को हेंडल नहीं कर पाते हैं. अगर उन्हें टी20 विश्व कप में बाहर नहीं गया तो रोहित शर्मा को हार का मुंह देखना पड़ सकता है.