T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम में किये 5 बड़े बदलाव, सिराज-यशस्वी समेत इन बड़े खिलाड़ियों को किया बाहर!
By Alsaba Zaya
Published - 24 May 2024, 11:36 AM

Team India: टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया विश्व कप में भाग लेने के लिए तैयार है. 30 अप्रैल को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जिसमें कई खिलाड़ियों को मौका दिया था. हालांकि भारतीय टीम में शामिल होने के बाद कुछ खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया. ऐसे में अजीत अगरकर टी-20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में पांच बड़े बदलाव कर सकते हैं.
इन खिलाड़ियों का कट सकता है Team India से पत्ता!
- चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए कई भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया. लेकिन ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 में उम्मीद के मुताबिक उम्दा प्रदर्शन नहीं कर सके.
- खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में यश्सवी जायसवाल, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का नाम है. जायसवाल ने अब तक खेले गए 14 मैच में 30.23 की औसत के साथ 393 रन बनाए हैं.
- इसके अलावा दुबे ने अपनी आखिरी पांच पारियों में निराश किया है. उन्होंने 7,18,21,0 और 0 रन बनाए हैं. वहीं सिराज ने भी इस सीज़न 14 मैच में केवल 15 विकेट झटका है.
- इसके अलाव जडेजा और अर्शदीप का भी प्रदर्शन औसतन रहा है. इस लिहाज़ से इन पांच खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
- विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा शिवम दुबे की जगह रिंकू सिंह 15 सदस्यीय दल में शामिल हो सकते हैं.
- वहीं सिराज, जडेजा और अर्शदीप की जगह पर वरुण चक्रवर्ती, टी नटराजन और शशांक सिंह को मौका दिया दा सकता है. इन खिलाड़ियों ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है.
- नटराजन शानदार फॉर्म में हैं और वे अब तक 12 मैच में 18 विकेट झटक चुके हैं. वहीं आईपीएल 2024 में वरुण चक्रवर्ती की भी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चल सकता है.
- चक्रवर्ती 14 मैच में 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं शशांक ने भी इस सीज़न कई धमाकेदार पारियां खेल सभी को कायल कर लिया.
- शशांक ने 14 मैच में 164.65 के स्ट्राइक रेट के साथ 354 रनों को अपने नाम किया है. ऐसे में इन खिलाड़ियों को अंतिम 15 में शामिल किया जा सकता है.
- विश्व कप 2024 में टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख 25 मई है. ऐसे में अगरकर इन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या नहीं होंगे उपकप्तान! रोहित-अगरकर ने इस खिलाड़ी को सौंपी टीम इंडिया की उपकप्तानी