Ajit Agarkar: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2023) अगले साल जून में शुरु होने जा रहा है. जिसकी मेजबानी की जिम्मां वेस्टइंडीज और अमेरिका को संयुक्त रुप से सौपा गया है. इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के कप्तान को लेकर काफी मथापच्ची देखने मिल रही है. मगर मुख्य चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए इस युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाने का मन बना लिया है. जो आगामी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का नेतृत्व करता हुआ आ सकता है.
Ajit Agarkar सुलझा सकते हैं नए कप्तान की गुत्थी
वनडे विश्व कप के बाद टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2023) में नए कप्तान को चुने जाने के लेकर घमासान मचा हुआ है. क्योंकि रोहित शर्मा को इस प्रारुप में कम मौके पर ही कप्तानी करने का मौका मिलता है. अधिकांश द्विपक्षीय सीरीज में हार्दिक पांड्या को जिम्मां सौंप दिया जाता है.
हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने के लेकर फैंस दो गुटों में बंटे हुए हैं. जो अपने-अपने तर्को के हिसाब से हार्दिक-रोहित को कप्तान बनाए जाने की वकालत कर रहे हैं. मगर मुख्य चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) सप्राइज देने के लिए जाना जाता है. वह इन दोनों खिलाड़ियों को दरकिनार करते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2023) के कप्तान चुन सकते हैं.
घरेलू क्रिकेट में निभा चुके हैं कप्तान की भूमिका
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पिछले कुछ में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है. वह केवल बल्लेबाज़ ही नहीं नेतृत्वकर्ता के तौर पर भी परिपक्व हुए हैं. जिसकी वजह से हार्दिक पांड्या के मुंबई में चले जाने के बाद गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन के होते हुए भी गिल को कप्तान के रुप में चुना.
कप्तानी के मामले में शुभमन गिल काफी अनुभव है, बता दें अगस्त 2019 में दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम का कप्तान नामित किया गया था. इसके अलावा अक्टूबर 2019 में गिल को 2019-20 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत सी टीम के कप्तान के रूप में चुना गया. यही कारण है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2023) में कप्तान के रुप मे आजमां सकते हैं.