Ajit Agarkar: टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उन्हें बीच टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा. जिनकी कमी भारतीय टीम में खल रही है. मगर राहत की बात यह कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उनका तोड़ ढूंढ निकाला है. यह खिलाड़ी बल्लेबाजी में 400 के खतरनाक स्ट्राइक रेट रन बना रहा है. जबकि गेंदबाजी में विकेट चटरा रहा है. जो भविष्य में हार्दिक पांड्या को रिप्लेसमेंट कर सकता है.
Ajit Agarkar ढूंढ निकाला हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. जो गेंदबाजी के साथ- साथ बल्लेबाजी से भी टीम को संतुलन प्रदान करते हैं. मगर इन दिनों वह इंजरी के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए उनका सिलेक्शन नहीं हुआ है.
मगर चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उनका तोड़ ढूंढ निकाला है. भारत में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है. जिसमें चंडीगढ की ओर से खेल रहे ऑलराउंडर राज बावा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. राज बावा (Raj Bawa) ने 400 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 8 गेंदों 32 रन कुट डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के देखने को मिले. जबकि किफायती गेंदबाजी करते हुए 7 ओवरों में 34 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
Raj Bawa ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में निभाई अहम भूमिका
राज बावा (Raj Bawa) शानदार बल्लेबाजी करने के साथ तेज गेंदबाजी में करामात दिखाने में माहिर है. राज बावा साल 2021 में अंडर-19 में वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में इंडिया की जीत में बल्ले और गेंज से बड़ी भूमिका अदा की. उन्होंने 57.16 की औसत से 343 रन बनाए हैं और 17 विकेट अपने नाम किए हैं.
उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने राज अंगद बावा को 2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और उन्हें IPL 2023 के लिए रिटेन भी किया. इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफ प्रभावित किया है. अगर भविष्य में चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उनका सिलेक्शन टीम इंडिया में करते हैं तो वह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कमी पूरी कर सकते हैं.