पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का नया चीफ सिलेक्टर घोषित किया है। मंगलवार को एक प्रेस रिलीज कर बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी। चेतन शर्मा के इस्तीफा देने के बाद से ही बोर्ड मुख्य चयनकर्ता की तलाश में था। लेकिन अब उनकी तलाश खत्म हो गई है और ये जिम्मेदारी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को सौंपी गई है।
Ajit Agarkar को मिली नई जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते दिन यानी 4 जुलाई को बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड ने पुरुष राष्ट्रीय टीम के नए चीफ सिलेक्टर की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर बीसीसीआई ने फैंस को जानकारी दी कि भारतीय टीम के चयन करने की जिम्मेदारी अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के कंधों पर होगी। बोर्ड जल्द ही औपचारिकता पूरी करेगा ताकि दारोमदार संभालने के बाद वह वेस्टइंडीज में पांच मैच खेलने वाली टी20 टीम की चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
🚨 NEWS 🚨: Ajit Agarkar appointed Chairman of Senior Men’s Selection Committee.
Details 🔽https://t.co/paprb6eyJC
— BCCI (@BCCI) July 4, 2023
Ajit Agarkar की सीएसी ने की थी सिफारिश
दरअसल, क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने इंटरव्यू के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को मुख्य चयनकर्ता पद के लिए चुना। सुश्री सुलक्षणा नाइक, श्री अशोक मल्होत्रा और श्री जतिन परांजपे की अगुवाई वाली सीएसी ने चीफ सिलेक्टर के पद के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लिया। जिसके बाद तीनों ने सर्वसम्मति से अजित अगरकर की सिफारिश की।बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया,
"अगरकर एकमात्र उम्मीदवार हैं जो साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए। यह वर्चुअल था क्योंकि वह इस समय पारिवारिक अवकाश पर विदेश में हैं।"
पहले भी रह चुके हैं Ajit Agarkar चयनकर्ता
गौरतलब है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) सीनियर मुंबई टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग भी की है। आखिरी में बात करें अजीत अगरकर के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 26 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 59 झटकाए। 191 वनडे मैच में उनके नाम 288 विकेट दर्ज हैं। वहीं, चार टी20 मुकाबलों में उन्होंने तीन विकेट ली है।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर के चयनकर्ता बनते ही इन 3 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत, नंबर-2 पर रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन