लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले अगरकर ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, MI से बुमराह, तो CSK से जडेजा को मिला मौका
Published - 07 Jul 2025, 11:40 AM | Updated - 07 Jul 2025, 12:10 PM

Table of Contents
इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रोमांचक मोड़ आ गया है। लीड्स टेस्ट की हार के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) की सेना ने दूसरा मैच जीतकर श्रृंखला में दमदार वापसी की। इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बहुप्रतीक्षित लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर मेहमान टीम सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है। जबकि कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है।
Lords Test से पहले अगरकर ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान
10 जुलाई से इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान (Lords Test) पर भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुआई में चुनी गई इस टीम में कुछ युवा चेहरों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।
मुंबई इंडियंस से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और चेन्नई सुपर किंग्स से स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी इंग्लैंड की सरजमीं पर टीम इंडिया को मजबूती प्रदान करेगी।
Lords Test: जसप्रीत-जडेजा को मिला मौका
जसप्रीत बुमराह फिलहाल भारत के सबसे खतरनाक और भरोसेमंद तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में भी शानदार गेंदबाजी की थी। स्विंग, यॉर्कर और रिवर्स स्विंग से उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया था, जिसकी वजह से मेजबान टीम की बैटिंग लाइनअप काफी परेशान नजर आई।
मुंबई इंडियंस में खेलने वाले जसप्रीत बुमराह के पास इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने का अच्छा अनुभव है। लॉर्ड्स (Lords Test) में उन्होंने पहले भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इस मैदान पर एक मैच खेलते हुए उन्होंने दो पारियों में 2.73 की इकॉनमी रेट से तीन विकेट झटकी है।
Lords Test: MI-CSK के खिलाड़ियों को हुआ चयन
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी टीम में जगह दी गई है। उनकी मौजूदगी टीम के संतुलन के लिए काफी जरूरी है। बल्लेबाजी क्रम में गहराई प्रदान करने के अलावा वह महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट निकालने में माहिर हैं।लॉर्ड्स की परिस्थितियों में उनका अनुभव और कौशल टीम के लिए अहम साबित होगा।
यहां उन्होंने दो मैच खेले हैं, जिसकी चार पारियों में वह एक अर्धशतक की मदद से 114 रन बना पाए। जबकि गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ 1.86 के इकॉनमी से तीन विकेट लगी। बता दें कि एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मैच की दोनों पारियों में वह अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे।
Lords Test: इंग्लैंड पर भारी पड़ सकती है ये युवा टीम
अजीत अगरकर और चयन समिति ने एक संतुलित टीम का चयन किया है, जिसमें अनुभव और युवा उत्साह का सही मिश्रण है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने बर्मिंघम में बेहतरीन प्रदर्शन किया, और अब उनसे लॉर्ड्स में भी उसी लय को बनाए रखने की उम्मीद होगी। बल्लेबाजी में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत और करुण नायर जैसे खिलाड़ी हैं, जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है।
सीरीज में 2-1 बढ़त हासिल करने के लिहाज से भारत के लिए लॉर्ड्स टेस्ट बेहद जरूरी है। ऐसे में टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी। शुभमन गिल, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की उपस्थिति से टीम का मनोबल बढ़ेगा और वे इंग्लैंड को उनके घर में चुनौती देने के लिए तैयार हैं।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर