रोहित अगरकर की राजनीति का शिकार बना राहुल द्रविड़ का चेला, फॉर्म में होने के बावजूद एशिया कप 2023 से हुआ बाहर
Published - 21 Aug 2023, 12:16 PM

Table of Contents
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेंस कांफ्रेंस कर 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों का शामिल होना हैरानी भरा फैसला मालूम पड़ता है. उदाहरण के तौर पर केएल राहुल का चयन. अजीत अगरकर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वे फिट नहीं है फिर उनका चयन किया गया.
श्रेयस अय्यर का मामला भी कुछ ऐसा ही है. इसके अलावा युवा तिलक वर्मा को सीधे एशिया कप (Asia Cup 2023) में जगह जबकि उनका वनडे में अभी डेब्यू भी नहीं हुआ है ये भी सोचने वाला फैसला है. इसी बीच एक और खिलाड़ी के साथ राजनीति हुई है. जो राहुल द्रविड़ का बेहद करीबी है.
इस खिलाड़ी को रोहित-अगरकर ने दिखाया बाहर का रास्ता
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Sanju-Samson-1-3.jpg)
एशिया कप (Asia Cup 2023) की जो टीम घोषित की गई है उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को मुख्य 17 खिलाड़ियों में जगह न देकर बैकअप विकेटकीपर के रुप में शामिल किया गया है. ये फैसला इस खिलाड़ी के लिए अन्याय है. अगर लगातार 3 टी 20 मैच में फ्लॉप होने के बाद बिना एक भी वनडे के अनुभव को तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है.
खराब वनडे रिकॉर्ड के बावजूद सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. अनफिट राहुल और श्रेयस को मौका मिल सकता है तो फिर वनडे में बेहतर रिकॉर्ड रखने वाले संजू सैमसन को भी मौका दिया जा सकता था.
राहुल द्रविड़ की भी नहीं रखी लाज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Rahul-Dravid-4.jpg)
संजू सैमसन (Sanju Samson) के करियर को शेप करने में राहुल द्रविड़ का बड़ा योगदान माना जाता है. खुद संजू सैमसन भी इस बात को एक इंटरव्यू में कह चुके हैं. राहुल द्रविड़ सैमसन की क्षमता को जानते हैं यही वजह है कि वेस्टइंडीज में वनडे और टी 20 में सैमसन को मौका दिया गया था और आयरलैंड में भी वे खेल रहे हैं लेकिन राहुल द्रविड़ के इस चहेते और आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 में तूफानी 40 रन की पारी खेलने वाले सैमसन को बाहर कर रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने राहुल द्रविड़ के तजुर्बे का ख्याल भी नहीं रखा.
वनडे में शानदार है सैमसन का रिकॉर्ड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Sanju-Samson-6.jpg)
संजू सैमसन का टी 20 में रिकॉर्ड जरुर निराशाजनक है लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन एशिया कप के लिए चुने गए कई खिलाड़ियों पर भारी है. सैमसन ने अपने करियर में अबतक 13 वनडे में 55.71 की औसत से 3 अर्धशतक जड़ते हुए 390 रन बनाए हैं. उनका श्रेष्ठ स्कोर नाबाद 86 है. इन आंकड़ो के आधार पर एशिया कप (Asia Cup 2023) में उनकी जगह बनती थी लेकिन फिलहाल एक बार फिर से उनके हाथ मायूसी लगी है.
Tagged:
Ajit Agarkar asia cup 2023 Sanju Samson Rahul Dravid Rohit Sharma