33 साल की उम्र में ही रोहित-अगरकर ने इस खूंखार खिलाड़ी को संन्यास लेने पर किया मजबूर, ले चुका है 294 विकेट

Published - 21 Nov 2023, 07:35 AM

33 साल की उम्र में ही Ajit Agarkar और रोहित शर्मा ने इस खूंखार खिलाड़ी को संन्यास लेने पर किया मजबूर...

Ajit Agarkar: अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जब से टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बने हैं. उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों का मैन इन ब्लू में खेले का सपना साकार किया है. चाहें वह यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और मुकेश कुमार जैसे तमाम खिलाड़ी है. जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. लेकिन इस बात को भी नहीं नकार सकते कि उनके आने के बाद कई सीनियर प्लेयर्स को साइड लगान कर दिया गया.

जिसमें शिखर धवन, पृथ्वी शॉ युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है. जिन्होंने टीम में वापसी करने की उम्मीद ही छोड़ दी. वहीं हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं. कभी भारतीय टीम में इस खिलाड़ी तूती बोलती थी. मगर आज यह स्टार खिलाड़ी टीम में जगह पाने के लिए दर-ब-दर की ठोकरें खा रहा है. इस खिलाड़ी आकंड़े देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Ajit Agarkar और कप्तान ने इस खिलाड़ी को किया साइड लाइन

ajit agarkar and rohit sharma

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) खुद टीम इंडिया का सदस्य रहे हैं. वह इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें और उसका सिलेक्शन टीम में ना हो तो कितना दर्द होता है. ऐसा ही कुछ स्विंग के सरताज कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के साथ देखने को मिला है.

हाल ही भुवनेश्वर ने सैयद मुश्ताक अली टॉफी में 16 विकेट लेकर टीम इंडिया में वापसी का दांवा ठोक दिया था. लेकिन अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने उनके साथ नाइंसाफी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से साइड लाइन कर दिया. जबकि आवेश खान जैसे गेंदबाज को मौका देना उचित समझा.

घरेलू क्रिकेट में 16 विकेट लेकर बरपाया कहर

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को लंबे समय से टीम इंडिया से नजरअंदाज किया जा रहा है. मगर इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखा. सैयद मुश्ताक अली में उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उनकी गेंदबाजी का कहर देखने को मिला. उन्होंने 7 मैचों में धमाकेदार बॉलिंग करते हुए 16 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान 1 बार 5 विकेट लेने में भी सफल रहे. उसके बावजूद भी उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए सिलेक्शन नहीं हुआ.

पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला आखिरी मैच

Bhuvneshwar Kumar (8)

क्रिकेट की दुनिया उतार-चढ़ाव से भरी हुई है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. क्योंकि यहां रातों रात खिलाड़ी स्टार बन जाता है और स्टार होता है उसके लिए टीम के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं. जी हां एक समय था भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की टीम इंडिया में तूती बोल थी. मगर उन्हें अचानक टीम से बाहर कर दिया. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबले पिछले साल 22 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. लगभग एक साल पूरा होने जा रहा है. मगर उनकी टीम में वापसी की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 294 बल्लेबाजों का किया शिकार

Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की टीम इंडिया के सफल गेंदबाजों में गिनती है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों का परेशान किया है. इसके पीछे उनकी ताकत स्विंग थी. क्योंकि वह गेंद को दोनों ओर स्विंग करने का माद्दा रखते है. जिससे हर बल्लेबाज की तांगे कांपती है.

भुवनेश्वर इंटरनेशन क्रिकेट में 294 विकेट चटका चुके हैं 300 का आकंड़ा छूने से महज 6 विकेट दूर है. बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने इंडिया के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 63 टेस्ट विकेट, 141 ओडीआई विकेट, और 90 टी20 विकेट झटके.

यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या हुए बाहर, तो उनके दोस्त की चमकी किस्मत, अचानक बनाए गए टीम के कप्तान

Tagged:

Ajit Agarkar bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.