Ajit Agarkar ने चुनी IPL की बेस्ट ऑलटाइम प्लेइंग XI, जानिए रोहित, विराट, धोनी में से किसे सौंपी कप्तानी

Published - 11 Mar 2022, 01:44 PM

Ajit Agarkar selected the best all-time playing XI of IPL handed over the captaincy to Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का चयन किया है. उन्होंने अपनी इस टीम में दुनियाभर के महान खिलाड़ियों को जगह दी है. एक दौर में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से क्रिकेट पर जबरदस्त छाप छोड़ने वाले इस पूर्व दिग्गज ने आईपीएल जैसी लीग में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) की इस टीम में किन प्लेयर्स को मौका मिला है बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए....

कोहली पर पूर्व क्रिकेटर ने जताया भरोसा

 Ajit Agarkar handed over the captaincy of his IPL best all-time playing XI to Virat Kohli

दरअसल टीम इंडिया को कई अहम मुकाबले जिताने वाले अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने अपना जलवा आईपीएल में भी बिखेरा है. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें मोहम्मद कैफ कसी जगह असिस्टेंट कोच के तौर पर अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ा है. भारत के पूर्व क्रिकेटर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वहीं 200 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने कुछ वक्त पहले ही अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन टीम का चुनाव किया है.

पूर्व क्रिकेटर ने अपनी टीम में श्रीलंका के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को भी शामिल किया है. जिन्हें हाल ही में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने गेंदबाज कोच के तौर पर नियुक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में भारत से बतौर बल्लेबाज जुड़ विराट कोहली पर भी भरोसा जताया है.

कोहली को सौंपी कप्तानी, इन गेंदबाजों को दी टीम में जगह

 lasith malinga

अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है. जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ही छाप छोड़ी है. वहीं उनका साथ देने के लिए पूर्व क्रिकेटर ने वीरेंद्र सहवाग जैसे पूर्व दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज का चयन किया है. नंबर 3 पर मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना उनकी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

जबकि नंबर 4 पर इस प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली का शामिल किया है. साथ उन्हें कप्तानी का भी जिम्मा सौंपा है. इसके अलावा उन्होंने अपनी इस टीम में 5 गेंदबाजों का भी चयन किया है. जिसकी कमान लसिथ मलिंगा को सौंपी है. वहीं इसमें ऑलराउंडर सुनील नरेन, आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाजों को शामिल किया है.

Tagged:

IPL 2022 Ajit Agarkar lasith malinga