6,6,6,4,4,4.... SMAT में अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी का आया भूचाल, गेंदबाजों की क्लास लगा इतने गेंदों में बना डाले 95 रन

Published - 09 Dec 2025, 11:35 AM | Updated - 09 Dec 2025, 11:36 AM

Ajinkya Rahane

भारत में इस वक्त घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है। इस ट्रॉफी में भारतीय टीम के कई सुपरस्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं उनमें से एक खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इस टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा दिया है और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी है।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ इतनी गेंद में 95 रन बना डालें हैं। चलिए आपके पूरे मैच के बारे में विस्तार से बताते हैं।

मुश्ताक अली ट्रॉफी में Ajinkya Rahane की बल्लेबाजी का आया तूफान

भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम की ओर से खेल रहे हैं। रहाणे ने मुश्ताक अली में उड़ीसा के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करते हुए अकेले अपनी दम पर टीम को जीत दिला दी है। रहाणे ने इस मुकाबले में सिर्फ 56 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और तीन शानदार छक्कों की बदौलत 95 रनों की नाबाद पारी खेलकर मुंबई की टीम को जीत दिलाई है।

कुछ इस तरह का रहा मैच का हाल

हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला 8 दिसंबर को लखनऊ के मैदान पर मुंबई और उड़ीसा की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में उड़ीसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। उड़ीसा की ओर से सर्वाधिक 28 रनों की पारी संबित बराल ने खेली, उसके अलावा आशीर्वाद स्वाइन ने 23 गेंद में 28 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा एक- दो और खिलाड़ियों ने छोटे-छोटे रनों का योगदान दिया और टीम 20 ओवर में 167 रन तक पहुंच सकी।

यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप 2026 से पहले ICC के लिए खड़ी हुई मुसीबतें, JioStar ने छोड़े प्रसारण के राइट्स, अब यहां देख सकते हैं वर्ल्ड कप मैच

रहाणे की पारी की बदौलत मुंबई ने हासिल की जीत

उड़ीसा के द्वारा इस मुकाबले में मुंबई की टीम के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा गया। जवाब में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई की टीम ने इस लक्ष्य को 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। अजिंक्य रहाणे ने 56 गेंद में 9 चौके और तीन छक्कों की बदौलत 95 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं उनके जोड़ीदार सरफराज खान ने 15 गेंद में 28 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। अंगकृष रघुवंशी ने भी 26 गेंद में 38 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल रहे।

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जिस वक्त तरह से घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं फिलहाल उनकी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद तो कम दिख रही है, लेकिन अगर इसी तरह से वह रन बनाते रहे तो चयनकर्ता भी उन्हें टीम में एक बार फिर से वापस लाने पर मजबूर हो सकते हैं, क्योंकि इस पूरे घरेलू टूर्नामेंट में लगातार वह अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..... 39 छक्के, 14 चौके, T20 क्रिकेट में भारत के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने ठोका तिहरा शतक, जानें किस टूर्नामेंट में किया कारनामा

Tagged:

indian cricket team ajinkya rahane mumbai cricket team SMAT
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी

मुंबई