WTC Final से पहले अजिंक्य रहाणे का बड़ा खुलासा, बोले- अब तक तय नहीं हुई प्लेइंग 11

Published - 17 Jun 2021, 05:29 AM

WTC Final से पहले अजिंक्य रहाणे का बड़ा खुलासा, बोले- अब तक तय नहीं हुई प्लेइंग 11

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की शुरूआत होने का काउनडाउन कुछ घंटो बाद खत्म होने वाला है. लेकिन, अभी तक प्लेइंग 11 को लेकर टीम इंडिया (Team India) किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. इस बीच टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे लेकर बड़ी बात कही है.

प्लेइंग 11 को लेकर अभी भी असमंजस में भारतीय टीम

ajinkya rahane

प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हुए टीम के उपकप्तान का कहना है कि, भारतीय टीम मुकाबले को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है. लेकिन, अंतिम एकादश इंग्लैंड के मौसम और पिच के मुताबिक ही चुनी जाएगी. उन्होंने कहा कि, 'इंग्लैंड का मौसम अचानक बदलता है. इसलिए हमने अब तक अपनी प्लेइंग इलेवन नहीं चुनी है. हम दो और प्रैक्टिस सेशन करेंगे और उसके बाद पिच को देखेंगे. उसी के बाद आखिरी निर्णय लिया जाएगा.'

हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने प्लेइंग 11 को लेकर कुछ खास स्पष्टता तो नहीं दी. लेकिन, उन्होंने इशारों ही इशारों में इस बात का खुलासा जरूर कर दिया कि, फाइनल में टीम संयोजन किस तरह देखने को मिल सकता है. उन्होंने इस बारे में कहा कि, साउथैम्प्टन में धीमे गेंदबाज महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. 'धीमे गेंदबाज अहम होंगे लेकिन इंग्लैंड में गेंद स्विंग होती है और उनके लिए वहां के हालात में जल्द से जल्द ढलना जरूरी होगा.'

ऐसा हुआ तो गेंदबाजों को होगी मुश्किल- उपकप्तान

उपकप्तान का कहना है कि, इंग्लैंड में बल्लेबाजों की भी खास भूमिका होगी. ऐसे में बल्लेबाज ही मैच तय करेंगे. क्योंकि इस दौरान मैदान गीला हुआ तो गेंदबाजों सामने कई तरह की मुश्किल चुनैतियां खड़ी हो सकती हैं. इसे लेकर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा कि,

'टीम इंडिया इस मैच को दूसरे ही मुकाबले की तरह ले रही है. न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है और हम उन्हें हल्के में कतई नहीं लेंगे. हम बस खेल का मजा लेंगे और एक समय एक ही सेशन पर फोकस करेंगे. '

फिलहाल पूरी दुनिया की निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर गड़ी हुई हैं. इस महामुकाबले में ट्रॉफी उठाने का नसीब कौन सी टीम लेकर उतरेगी इस बारे में अभी किसी भी तरह की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है. लेकिन, उस पल का इंतजार लोगों को बेसब्री से है.

इस चैंपियनशिप में उपकप्तान ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के प्रदर्शन की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो सबसे आगे रहे हैं. कुल 17 मैच में उन्होंने बल्लेबाजी की है. इन मुकाबलों में 43.80 की औसत से उन्होंने कुल 1095 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. फाइनल मुकाबले में भी उपकप्तान से देशवासियों को एक बेहतरीन पारी की आस होगी.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 अंजिक्य रहाणे