4,4,4,4,4,4,4..... रणजी ट्रॉफी में आया अजिंक्य रहाणे का तूफान, चौकों की बौछार कर इतनी गेंदों में बना डाले 159 रन
Published - 26 Oct 2025, 02:54 PM | Updated - 26 Oct 2025, 02:57 PM
Table of Contents
Ajinkya Rahane: भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश में लगे पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में धमाकेदार शतक ठोक वापसी का दावा ठोक दिया है। रहाणे करीब दो साल से टीम इंडिया में वापसी का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन चयनकर्ता उन्हें लगातार नजर अंदाज करते आ रहे हैं।
मगर अब रणजी ट्रॉफी में 159 रन की पारी खेलने बाद रहाणे (Ajinkya Rahane) ने चयनकर्ताओं को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। पूर्व भारतीय कप्तान की यह पारी उस समय आई थी, जब उनकी टीम मुंबई बेहद मुश्किल परिस्थितियों में नजर आ रही थी। मुंबई ने एक समय केवल 38 के स्कोर पर तीन अहम विकेट गंवा दिए थे, लेकिन पूर्व कप्तान की पारी ने न सिर्फ मुंबई को संकट से बाहर निकाला, बल्कि जीत का प्रबल दावेदार भी बना दिया है।
छत्तीसगढ़ गेंदबाजों की रहाणे ने लगाई क्लास
37 वर्षींय अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) छत्तीसगढ़ के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, उस समय सलामी बल्लेबाज मुशीर खान केवल 12 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। जबकि अंगकृष रघुवंशी भी 9 के स्कोर से आगे नहीं बढ़ सके। वहीं, नंबर चार बल्लेबाज हिमांशु सिंह खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।

यहां से मुंबई संकट में नजर आ रही थी और रहाणे दूसरे छोर पर खड़े होकर केवल विकटों का पतन देख रहे थे। 38 पर तीन विकेट गंवाने के बाद सिद्धेश लाड और रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रन की शानदार साझेदारी की और मुंबई को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस मैच में रहाणे ने कुल 303 गेंदों का सामना किया, जिसपर 21 चौकों मदद से 159 रन की यादगार पारी खेल डाली।
Ajinkya Rahane ने ठोका वापसी का दावा
अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में शानदार शतक के साथ वापसी का दावा ठोक दिया है। 37 वर्षींय रहाणे ने भारत के लिए आखिरी मैच जुलाई 2023 को खेला था। लेकिन इसके बाद से वह दोबारा टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं।
हालांकि, अगर वह आगामी पारियों में भी अपने इस फॉर्म को कायम रखते हैं तो यकीनन उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैच की सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
दरअसल, फिलहाल भारतीय टीम नंबर तीन पर साईं सुदर्शन को आजमा रही है, लेकिन उनका प्रदर्शन सफेद जर्सी में कुछ खास नहीं रहा है। साईं 9 पारियों के बाद भी नंबर तीन का स्थान पक्का नहीं कर सके हैं, जबकि रहाणे (Ajinkya Rahane) को यह स्थान आगामी सीरीज में चयनकर्ता दे सकते हैं, लेकिन बशर्ते उन्हें स्क्वाड सेलेक्शन से पहले कई बेहतरीन पारियां खेलनी होंगी।
रहाणे के शानदार आंकड़े
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लाल गेंद में भारत का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन टीम में बदलाव और उनके खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी। रहाणे ने भारत के लिए साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था, जिसके बाद से उन्होंने 85 मैच की 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं।
इस दौरान रहाणे (Ajinkya Rahane) के बल्ले से 12 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। साथ ही कुल 202 प्रथम श्रेणी मैचों में वह 14027 रन बना चुके हैं, जिसमें 42 शतक और 59 अर्धशतक शामिल है। बता दें कि, रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपने दमदार प्रदर्शन से विदेशी सरजमीं पर हर बार मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला था।
6,6,6,6,6,6,6,6..... 273 रन की विस्फोटक पारी! रणजी में ईशान किशन का बल्ला बोला, गेंदबाज हुए बेबस
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर