आईपीएल 2023 के सीजन 16 का शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है। इस लीग में इस बार भी पिछले बार की तरह 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। वहीं इस लीग का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाने वाला है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
लेकिन, इस मैच के शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी के हाथो में टीम इंडिया के स्टार 35 वर्षीय खिलाड़ी का भविष्य बना हुआ है। उनके पास खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका है। अगर धोनी इस खिलाड़ी को मौका नहीं देंगे तो यह खिलाड़ी सन्यास लेने के लिए मजबूर होने वाला है। आईए जानते है इस खिलाड़ी के बारे में इस लेख के जरिए।
धोनी बचा सकते है टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी का करियर
आईपीएल की शुरूआत होने में केवल 3 दिन बचे हुए है। चार बार की चैम्पियन चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम एक बार फिर से खिताब जीतने की प्रबल दावेदार टीम मानी जा रही है। वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में यह टीम एक नए जोश के साथ दोबारा से मैदान पर कोहराम मचाने को तैयार है। लेकिन, टीम इंडिया के टेस्ट के कप्तान रह चुके अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) के करियर को केवल धोनी ही एकमात्र सहारा बचे है। धोनी ही उनके डूबते हुए करियर को बचाने का काम कर सकते है। दरअसल, रहाणे को उनकी खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
परमानेंट नहीं रख पा रहे है फॉर्म को Ajinkya Rahane
रहाणे (Ajinkya Rahane) टेस्ट टीम के मुख्य खिलाड़ी रहे चुके है जो अपनी कमाल की बल्लेबाजी से देश-विदेश में शतको का अंबार लगा चुके है। लेकिन, इसी बीच इस खिलाड़ी के पास खुद के साबित करने का आखिरी जरिया केवल आईपीएल 2023 ही बचा हुआ। वहीं बीसीसीआई ने उन्हें वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट से भी बेधखल कर दिया है। हालांकि, उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में दोहरा शतक और शतक ठोक कर वापसी के संकेत दिए थे। लेकिन, वह अपनी इस फॉर्म को परमानेंट नहीं रख पा रहे है। जिस वजह से चीफ सेलेक्टर्स भी उन्हें टीम में मौका नहीं दे रहे है।
Ajinkya Rahane का आईपीएल करियर रिकॉर्ड
आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में रहाणे (Ajinkya Rahane) सीएसके की टीम का अहम हिस्सा बनने वाले है। सीएसके (CSK) ने उनपर 50 लाख की मोटीम रकम खर्च कर टीम में शामिल किया है। वहीं खुद को साबित करने का रहाणे के पास एक आखिरी मौका ह। हालांकि, अभी यह तय नहीं हो पा रहा है कि उनकी टीम में जगह बन रही सकती है या नहीं। इस बात को लेकर अभी भी हर किसी के दिमाग में संशेय बना हुआ।
उन्होंने आईपीएल में सीएसके के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, पुणे सुपर जाएंटस, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है। इस दौरान उनके बल्ले से 158 मैचो की 148 पारियो में 120.68 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 4074 रन बनाए है। वहीं उन्होंने 28 अर्धशतक और 2 शतक ठोके है।
यह भी पढ़ें - IPL 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बनेगी पंजाब किंग्स! आकाश चोपड़ा ने बताई 3 बड़ी वजह