गौतम गंभीर ने कहा भारतीय टीम में अब नहीं बनती इस खिलाड़ी की जगह, ले लेना चाहिए संन्यास
Published - 14 Dec 2021, 08:40 AM

भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक महान खिलाड़ी को लेकर बयान दिया है. जिसमें उन्होंने उस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन पर निशाना साधा है. ऐसे में ये बयान और महत्वपूर्ण हो जाता है.जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. BCCI ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. अगले कुछ दिनों में वनडे टीम की भी घोषणा हो सकती है. गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिसको देखकर लगता है कि अब इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है.
गौतम गंभीर ने अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन पर उठाए सवाल
भारतीय क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे एक बड़े खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं. जिन्होंने टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेली है. अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान कहा किअजिंक्य रहाणे को प्लेइंग 11 में शामिल होना मुश्किल होगा. भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में न मौका देना बहुत मुश्किल होगा, क्योंकि उन्होंने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साथ ही, हनुमा विहारी ने भी बल्ले से कमाल किया है.
अजिंक्य रहाणे के लिए टीम जगह बनाना बहुत मुश्किल
भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी लगातार बेहर प्रदर्शन कर रहें हैं. जिनको सिलेक्टर्स ने अफ्रीका दौरे पर मौका दिया है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) खराब फॉर्म ले जूझ रहे हैं. हालांकि में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड के दौरे पर रहाणे बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, जिसके चलते उन्हें टेस्ट मैचों में उपकप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा.
2011 में डेब्यू करने वाले रहाणे ने भारत के लिए 90 वनडे और 20 टी20 मैचों में शिरकत की है, लेकिन इस समय में इस खिलाड़ी को टेस्ट स्पेशलिस्ट के तौर पर देखा जाता है. हालांकि उनका टेस्ट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.साल 2021 में 12 टेस्ट में उनका औसत महज 19.57 का है. जो बेहद खराब हैं.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर