New Update
Ajinkya Rahane: भारतीय टीम से दूर चल रहे स्टार बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे का आईपीएल 2024 काफी खराब रहा. पिछले सीज़न में कमाल की बल्लेबाज़ी करने के बाद उन्होंने भारतीय टीम में अपनी वापसी की थी. फिलहाल उनका भारतीय टीम में वापसी करने का रास्ता दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रहा है. हालांकि अब अजिंक्य रहाणे ने एक बड़ा फैसला किया है और विदेशी टीम से खेलने का निर्णय लिया है. रहाणे अब एक विदेशी टीम के साथ वनडे और टेस्ट मैच खेलेंगे.
Ajinkya Rahane को मिला नई टीम का साथ
- भारतीय टीम में रहाणे की वापसी काफी मुश्किल है, क्योंकि चयन कमिटी इन दिनों ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है. साथ ही उनका हालिया प्रदर्शन भी खराब रहा है.
- इस बीच रहाणे ने इंग्लैंड में आयोजित होने वाली काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में शामिल होने का फैसला किया है. वे लेसिस्टरशायर की ओर से इस सीज़न भाग लेने वाले हैं.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रहाणे इस सीज़न 5 काउंटी मैच खेलेंगे. वो इससे पहले भी काउंटी चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं.
RAHANE JOINS LEICESTERSHIRE..!!!
- Rahane will be playing in the One Day Cup & 5 matches in County Championship 🌟 pic.twitter.com/WTbYXU3n8q
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 27, 2024
आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन
- आईपीएल 2023 में रनों का अंबार लगाने वाले रहाणे के लिए आईपीएल 2024 काफी खराब रहा. सीएसके के लिए उन्होंने कई मैचों में खराब प्रदर्शन किया.
- गायकवाड़ की अगुवाई वाली सीएसके के लिए उनके बल्ले ने खूब संर्घष किया. रहाणे को आईपीएल 2024 में कुल 13 मुकाबले खेलने का मौका मिला.
- उन्होंने 20.17 की औसत के साथ 242 रन बनाए. उनके बल्ले से एक भी शतक और अर्धशतक नहीं निकला. वहीं आईपीएल 2023 में उन्होंने धमाल का प्रदर्शन करते हुए 14 मैच में 326 रन बनाए थे.
ऐसा रहा है करियर
- भारत के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)ने आखिरी बार साल 2023 में टेस्ट मैच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 85 टेस्ट मैच में 38.46 की औसत के साथ 5077 रन बनाए हैं.
- इसके अलावा 90 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 35.26 की औसत के साथ 2962 रनों को अपने नाम किया. वहीं 20 टी-20 मैच में रहाणे के बल्ले से 20.83 की औसत के साथ 375 रन निकले हैं.