"IPL नहीं बल्कि...", सुनील गावस्कर ने बताई अजिंक्य रहाणे को WTC फाइनल में जगह मिलने की असली वजह, किया सनसनी खेज खुलासा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sunil Gavaskar ने बताई Ajinkya Rahane को WTC फाइनल में जगह मिलने की असली वजह, किया सनसनी खेज खुलासा

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC 2023) के लिए 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई द्वारा घोषित टीम में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की वापसी हुई है. रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी का पूर्व क्रिकेटरों से लेकर सोशल मीडिया तक में जबरदस्त स्वागत किया गया है और इसे एक अच्छा कदम बताया गया है. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी अजिंक्य रहाणे की वापसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

IPL के आधार पर रहाणे का चयन नहीं

publive-image

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, 'विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया में सिर्फ रहाणे की कमी थी जो पूरी हो गई. अजिंक्य रहाणे का चयन इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए किया गया है ऐसा नहीं है. बीता रणजी सीजन भी रहाणे के लिए अच्छा गया था और उन्होंने मुंबई के लिए काफी रन बनाए थे. उनके चयन का आधार रणजी में किया उनका प्रदर्शन है.' बता दें कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का चयन इंजर्ड श्रेयस अय्यर की जगह किया गया है. उन्होंने 2022-2023 रणजी सीजन में 11 पारियों में 57.63 की औसत से 643 रन बनाए थे.

गावस्कर की टीम में पहले से शामिल

publive-image

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कुछ समय पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग XI चुनी थी और उन्होंने उसमें अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को जगहल देते हुए नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए बेहतर विकल्प बताया था. साथ ही गावस्कर ने विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए श्रीकर भरत की जगह के एल राहुल को प्राथमिकता दी थी. गावस्कर के मुताबिक के एल राहुल को बल्लेबाजी के लिए 6 नंबर पर आना चाहिए.

ये थी गावस्कर की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल (WK), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए घोषित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, श्रीकर भरत (WK), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें- IPL 2023: एक ही नाव पर सवार है दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद, ये 3 कमिया दोनों टीमों के लिए बन रही हैं शर्मनाक हार

ajinkya rahane team india sunil gavaskar WTC 2023