Ajinkya Rahane: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी . इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है. यह सीरीज रोहित शर्मा की कप्तानी में खेली जाएगी. इसमें युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया गया है, जहां सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को चुना गया है.
वहीं हर टेस्ट में भारत के संकटमोचक बनने वाले अजिंक्य रहाणे को नजरअंदाज किया गया है. यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी इस खिलाड़ी को अफ्रीका सीरीज के लिए अनदेखा किया जा चुका है. लेकिन इसके बावजूद 35 वर्षीय खिलाड़ी ने टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. इसका अंदाजा उनके हालिया बयान से लगाया जा सकता है.
Ajinkya Rahane ने टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए संकट में हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है. चाहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन में उनके द्वारा खेली गई 89 रन की पारी हो या 2021 में बीजीटी में उनकी कप्तानी. इन सभी मौकों पर रहाणे ने बताया कि वह किस शैली के खिलाड़ी हैं. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. लेकिन 35 साल के रहाणे ने भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. वह भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं और इसके लिए प्रतिबद्ध हैं.
"भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं"- रहाणे
आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी मैच के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)ने कहा, मेरा लक्ष्य रणजी ट्रॉफी जीतना है और भारत के लिए 100 टेस्ट मैच भी खेलना है. मेरा पूरा ध्यान अभी मुंबई के लिए बेहतर प्रदर्शन करने पर है।' मैं एक समय में एक गेम पर ध्यान दे रहा हूं.
Ajinkya Rahane ने भारत के लिए 85 मैच खेले
आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भारत के लिए 85 मैच खेले हैं. इन 85 मैचों की 144 पारियों में उन्होंने 38 की औसत और 49 की स्ट्राइक से 5077 रन बनाए हैं. साथ ही इस दौरान रहाणे ने 12 बार शतक लगाए हैं और 26 बार पचास का आंकड़ा छुआ है. 85 टेस्ट मैच खेल चुके रहाणे के लिए अगर 100 टेस्ट मैच खेलने की बात करें तो उनका सपना पूरा होना नामुमकिन है, क्योंकि टीम इंडिया में सेलेक्शन का तरीका काफी अजीब है. वर्तमान में आईपीएल से टीम इंडिया का चयन किया जाता है, चाहे वह टेस्ट टीम हो, वनडे टीम हो या टी20 टीम, सब कुछ आईपीएल का मापदंड है.
ये भी पढ़ें : शिवम दुबे का दमदार प्रदर्शन देख हार्दिक पांड्या को हुई जलन, कर डाली ये शर्मनाक हरकत