विराट कोहली के बाद अब रहाणे भी कर रहे इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, 3 साल से बैठा है बाहर

Published - 06 Jan 2021, 09:43 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जाएगा। इसके लिए भारत की प्लेइंग इलेवन टीम का ऐलान भी हो चुका है, जिसमें नवदीप सैनी को उमेश यादव की जगह तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में चुना गया है। मगर क्या आप जानते हैं टीम में एक ऐसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी मौजूद है जिसे विराट कोहली के बाद अब अजिंक्य रहाणे भी नजरअंदाज कर रहे हैं और वह 3 साल से बेंच पर ही बैठा है।

शार्दुल ठाकुर को 3 साल से नहीं मिला मौका

विराट कोहली

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने घरेलू स्तर पर शानदापर प्रदर्शन कर 2018 में टेस्ट टीम में जगह बनाई थी। 2018 में जब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, भारत दौरे पर आई थी तब शार्दुल को हैदराबाद में खेले गए टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और उन्होंने विंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला।

हालांकि ये शार्दुल का ड्रीम डेब्यू नहीं हो सका, क्योंकि वह एक भी विकेट नहीं निकाल सके थे। मगर इसके बाद तीन सालों से कप्तान विराट कोहली ने इस प्रतिभाशाली को मौका नहीं दिया है और उसे बेंच पर बैठाए रखा है। विराट की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने भी शार्दुल को बेंच पर ही बैठाए रखा है और उन्हें दूसरे मौके के लिए अब तक इंतजार करना पड़ रहा है।

घरेलू आंकड़ें हैं आकर्षक

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर घेरलू स्तर पर मुंबई के लिए खेलते हैं। जिसमें उन्होंने 62 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 28.55 के औसत से 206 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा शार्दुल निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी भी करने की काबिलियत रखते हैं और 16.00 के औसत से 1232 रन बनाए हैं। मगर इसके बावजूद अब तक शार्दुल को दोबारा टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।

उमेश की जगह सैनी को मिला मौका

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव इंजरी के चलते बचे हुए दोनों मैचों से बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद तेज गेंदबाजी इकाई में तीसरे गेंदबाज की जगह खाली थी। बुधवार को बीसीसीआई द्वारा टीम का ऐलान हुआ, जिसमें उमेश यादव की जगह पर सिडनी टेस्ट मैच के लिए तीसरे गेंदबाज के रूप में नवदीप सैनी को चुना गया है। परिणामस्वरूप अब गुरुवार को सैनी सिडनी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज के साथ तेज गेंदबाजी इकाई का हिस्सा होंगे। ये सैनी का डेब्यू मैच होगा।