MS Dhoni: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च को हो रही है. पहला मुकाबला एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके (CSK) और आरसीबी के बीच होना है. माना जा रहा है कि 42 साल के हो चुके धोनी का ये आखिरी सीजन हो सकता है. ऐसे टीम के साथ धोनी खुद भी चाहेंगे कि खिताबी जीत के साथ आईपीएल के अपने बेहद यादगार और सफल करियर का समापन करें. लेकिन उनकी इस योजना को 3 खिलाड़ी असफल बना सकते हैं. आईए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में...
अजिंक्य रहाणे
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था और उसी दम पर 17 महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी लेकिन अब रहाणे फिर से टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. उनका प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी 2024 में भी बेहद निराशाजनक रहा है. 6 मैचों में वे अबतक सिर्फ 115 रन बना सके हैं. उनकी निराशाजनक फॉर्म एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. रहाणे पर सीएसके का मध्यक्रम काफी निर्भर करता है. इसलिए अगर उनका बल्ला IPL 2024 में नहीं चला तो टीम खिताब जीतने का मौका चूक सकती है.
तुषार देशपांडे
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2023 में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) को काफी मौके दिए थे. देशपांडे मंहगे जरुर रहे थे लेकिन 16 मैचों में उन्होंने 21 विकेट लिए थे. इस साल रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पिछले 3 प्रथम श्रेणी मैचों ( 2 रणजी ट्रॉफी, 1 इंग्लैंड लायंस) की 5 पारियों में तुषार ने सिर्फ 8 विकेट लिए हैं. ये चेन्नई के लिए चिंता का विषय हो सकता है.
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (MS Dhoni) के करीबी माने जाने वाले और सीएसके के दूसरे सबसे बड़े और महंगे खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टीम के खिताब जीतने के सपने में बाधा बन सकते हैं. दरअसल, जडेजा का टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन तो अच्छा है लेकिन जैसे ही टी 20 की बात आती है तो उनके प्रदर्शन में बड़ी गिरावट देखने को मिलती है.
जडेजा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन 2 मैचों में वे सिर्फ 23 रन बना सके. इसी वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. जडेजा एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं. उनकी गेंदबाजी तो हमेशा कमाल करती है लेकिन बल्लेबाजी ने छोटे फॉर्मेट में निराश किया है. इस वजह से वे IPL 2024 में टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं- IPL 2024 से पहले एमएस धोनी के सिर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, करोड़ों फैंस के नहीं रुकेंगे आंसू