New Update
ZIM vs IND: बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया (ZIM vs IND) का ऐलान कर दिया है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में वापसी का मौका मिला है. 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा.
भारतीय टीम जून के आखिरी सप्ताह में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के लिए उड़ान भर सकती है. लेकिन, इस दौरे से पहले एक खिलाड़ी ने अपना प्लान बदल लिया है. ये भारतीय इस सीरीज के दौरान भारत नहीं इस टीम के लिए खेलता हुआ नजर आएगा.
ZIM vs IND: सीरीज से पहले उठाया कदम
- भारत और जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) के बीच जुलाई में 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिल सकता है.
- गिल की कप्तानी में कई युवा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
- जबकि सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया. वह लंबे समय से बाहर चल रहे हैं.
- इसलिए उन्होंने इंग्लैंड मे काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का मन बना लिया है. वह 5 मैचों में (Leicestershire) लीसेस्टरशायर की टीम का हिस्सा होंगे.
RAHANE JOINS LEICESTERSHIRE..!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 27, 2024
- Rahane will be playing in the One Day Cup & 5 matches in County Championship 🌟 pic.twitter.com/WTbYXU3n8q
बेहतर प्रदर्शन कर वापसी पर होगी नजर
- अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं. ऐसा खेल पंड़ितों का मानना है.
- क्योंकि, उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. रहाणे को चयनकर्ता बार-बार नजरअंदाज कर रहे हैं.
- लेकिन, उनमें क्रिकेट खेलने की अभी भी आग बाकी है. भारत में उन्हें भले ही मौके नहीं मिल रहे हो.
- लेकिन, काउंटी क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने के पूरी तरह से तैयार है.
- रहाणे की पूरी कोशिश होगी यहां शानदार प्रदर्शन कर टीम में दोबारा जगह हासिल की जाए.
WTC 2025 में मिल सकता है मौका
- टीम इंडिया को अगले साल इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अगला चक्र खेलना है. जिसमें भारत को टेस्ट स्पेशलिस्ट जिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जरूरत पड़ सकती है.
- रहाणे इस प्रारूप में बड़ी-बड़ी पारियां खेलने की महारथ रखते हैं. उन्होंने भारत के लिए 85 टेस्ट खेले है.
- जिसमें उनके बल्ले 12 शतक और 26 अर्धशतक के दम पर 5077 रन देखने को मिले हैं.
- काउंटी क्रिकेट में उनका बल्ला गरजता है तो उन्हें अगले साल टेस्ट टीम में वापसी करने का मौका मिल सकता है.