साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम आई सामने, फैंस के निशाने पर आए दिग्गज खिलाड़ी

Published - 09 Dec 2021, 04:07 AM

ajinkya rahane

भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। इससे पहले बुधवार को चयनकर्ता समिति ने भारत की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में 18 सदस्यों को चुना गया है। चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए Ajinkya Rahane को उपकप्तानी पद से हटा दिया गया। उनकी जगह हिटमैन को विराट कोहली का डिप्टी चुना गया है। इस टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे तमाम अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम सामने आ गई है। इस टीम में विराट कोहली के डिप्टी के रूप में Ajinkya Rahane के बजाय रोहित शर्मा को चुना गया है। 18 सदस्यीय इस टीम में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल शामिल नहीं हैं।

वहीं उनकी जगह जयंत यादव को शामिल किया गया है। मगर ये कहना गलत नहीं होगा कि अब अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए ये खुद को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है। क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं। टीम के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर रहाणे और पुजारा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Ajinkya Rahane-Pujara

Tagged:

team india Rohit Sharma ajinkya rahane South Africa Vs India