रोहित शर्मा की टेस्ट ओपनिंग को लेकर बोले अजिंक्य रहाणे, उसे बाहर बैठे देखना अच्छा नहीं लगता...

Published - 27 Sep 2019, 05:05 AM

खिलाड़ी

इस समय क्रिकेट में चंद मुद्दे हैं जिनमें हर कोई हाथ सेंकता दिख रहा है। इनमें से एक गर्मागरम मुद्दा है रोहित शर्मा की टेस्ट ओपनिंग... चयनकर्ताओं ने जब से केएल राहुल को ड्रॉप कर रोहित शर्मा को टेस्ट ओपनिंग सौंपी है तब से लगातार हर कोई उनके टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपना पक्ष रखता नजर आ रहा है। इसी क्रम में टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि रोहित शर्मा को टेस्ट में बाहर बैठे देखना अच्छा नहीं लगता था।

रोहित शर्मा को बेंच पर बैठे देखना मुश्किल

रोहित शर्मा

वेस्टइंडीज दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को बेंच पर ही बैठना पड़ा था क्योंकि मिडिल ऑर्डर में हनुमा विहारी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। इसपर अजिंक्य रहाणे ने कहा रोहित जैसे बल्‍लेबाज को वेस्‍टइंडीज दौरे पर टीम से बाहर बैठते देखना काफी मुश्किल था। वह लंबे समय से टीम के साथ है। रहाणे ने मुंबई में कार्यक्रम के दौरान कहा,

‘आप वास्तव में जवाब चाहते हो... मुझे अभी पता नहीं है कि रोहित पारी का आगाज करेगा। अगर ऐसा होता है तो मुझे उसके लिए खुशी होगी। मैंने वेस्टइंडीज में भी कहा था कि रोहित जैसे विशिष्ट प्रतिभा के धनी बल्लेबाज को बाहर बैठे हुए देखना अच्छा नहीं लगता।’

भरोसा है कि मौका मिलने पर अच्छा खेलेंगे रोहित

रोहित शर्मा

अजिंक्य रहाणे ने रोहित की टेस्ट ओपनिंग के बारे में बात करते हुए कहा,

"उसने बहुत मेहनत की है और अगर उसे मौका मिलता है तो मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। हम सभी जानते हैं कि वह विशिष्ट प्रतिभा का धनी खिलाड़ी है। टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से मानसिकता से जुड़ा खेल है। टेस्ट क्रिकेट में अगर दो गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो आपको उन्हें सम्मान देना होता है और उसके बाद अपना नैसर्गिक खेल खेलना चाहिए।"

इन 3 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

रोहित शर्मा

आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल को टीम से ड्रॉप कर साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए मयंक अग्रवाल के साथ रोहित शर्मा को टेस्ट ओपनिंग की कमान सौंपी गई है। टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होना है। सीरीज में सबकी नजरें तीन खिलाड़ी रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और उमेश यादव पर टिकी रहेंगी।

आपको बता दें, वेस्टइंडीज दौरे के दौरान अजिंक्य रहाणे के साथ-साथ हनुमा विहारी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जिस वजह से रोहित का टीम में बतौर मिडिल ऑर्डर बैट्समैन शामिल होना बेहद मुश्किल हो गया था। इसी कारण विंडीज के खिलाफ सीरीज में वह दोनों मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए थे।

Tagged:

रोहित शर्मा केएल राहुल अजिंक्या रहाणे टेस्ट क्रिकेट