साउथ अफ्रीका दौरे के बाद Ajinkya Rahane की जगह ले सकते हैं यह खास खिलाड़ी, 2 स्टार तो कर चुके हैं खुद को साबित

Published - 12 Jan 2022, 01:30 PM

Ajinkya Rahane

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला लगी हुई है. वहीं सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में शुरू हो गया है. फ़िलहाल तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला इस वक्त 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का प्रदर्शन खासा खराब रहा है.

उनका बल्ला काफी समय से शांत है, वह लगातार रन बनाने के लिए मैदान पर जूझते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद, भारतीय टीम से उनको बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, साथ ही उनकी जगह लेने के लिए मैदान के बाहर कई खिलाड़ी मौजूद हैं.

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)

Hanuma Vihari

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैं. टीम इंडिया की ओर से विहारी ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर किया था. साथ ही इस बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हनुमा को चोटिल विराट कोहली की जगह दूसरे टेस्ट मैच में टीम में शामिल भी किया गया था. जिसमें हनुमा विहारी ने भारत के लिए 40 रनों की बेहद महत्वपूर्ण व धैर्य पूर्ण पारी खेलकर अपनी काबिलियत से सबको अवगत करवाया था.

अभी तक हनुमा विहारी ने भारत के लिए कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होनें 664 रन बनाए हैं, और एक शानदार शतक भी जड़ा है. विहारी मिडिल ऑर्डर में अपनी गज़ब की बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बचाकर सभी का ध्यान अपनी और बखूबी खींचा था. वह टीम में अजिंक्य रहाणे की जगह लेने की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

Surya kumar Yadav

दायनें हाथ के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने डोमेस्टिक (घरेलू) क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है. सूर्यकुमार का इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चयन भी किया गया था और साथ ही चोटिल केएल राहुल की गैरमौजूदगी में उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी टीम में शामिल किया गया था. ग़ौरतलब है कि इस बेहतरीन बल्लेबाज़ को अभी तक टेस्ट में टीम इंडिया के लिए खेलने का एक भी मौका नहीं मिला है.

अब सवाल ये उठता है कि जब उन्हें खिलाना ही नहीं था तो उनको टीम के स्क्वाड में क्यों शामिल किया गया? सूर्यकुमार मिडिल ऑर्डर में लाजवाब बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं, जब वह फॉर्म में होते हैं तो बड़े से बड़े गेंदबाज़ को पानी पिलाने का दम रखते हैं. ऐसे में वह अजिंक्य की जगह टीम में ज़रूर खेल सकते हैं.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेली गई टेस्ट श्रृंखला में पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली की जगह खेलने का मौका दिया गया था. जो मौका अय्यर ने दोनों हाथों के साथ स्वीकार किया और अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक जड़ दिया. इतना ही नहीं बल्कि दूसरी पारी में भी अय्यर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक बनाया. खिलाड़ी का ये ज़बरदस्त प्रदर्शन दर्शकों के दिलों पर छा गया.

अय्यर के पास पारी को आगे ले जाने की बखूबी क्षमता है और वह इसी के साथ बड़े मैचों के भी खिलाड़ी हैं. ऐसे में अय्यर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका मिडिल ऑर्डर में निभा सकते हैं. अजिंक्य रहाणे की जगह श्रेयस अय्यर टीम के लिए एक अच्छे विकल्प के रूप में उभरकर सामने आ सकते हैं.

Tagged:

indian cricket team Suryakumar Yadav ajinkya rahane shreyas iyer Hanuma Vihari IND vs SA 2021-22