जिन्हें समझा खोटा सिक्का, वो निकले तुरुप का इक्का, IPL 2023 में इन 3 खिलाड़ियों ने अपने करियर में फूंकी नई जान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
जिन्हें समझा खोटा सिक्का, वो निकले तुरुप का इक्का, IPL 2023 से इन खिलाड़ियों ने अपने करियर में फूंकी नई जान

IPL 2023 में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है. इस बार जूनियर खिलाड़ियों के अलावा अनुभवी खिलाड़ियों ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. इन खिलाड़ियों ने अब तक खेले गए लगभग मैच में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिनका करियर एक समय के लिए खत्म लग रहा था. लेकिन इन खिलाड़ियों ने IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन के दम पर अपने करियर मे जान फूंक दी. इस लिस्ट में कुल 3 दिग्गज खिलाड़ी का नाम शामिल है.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

publive-imageचेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ अंजिक्य रहाणे इस सीज़न दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि रहाणे को शुरुआत के कुछ मुकाबले में मौका नहीं मिल पाया था. लेकिन बाद में उन्हें मौका दिया गया और रहाणे ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से यह साबित कर दिया कि वह एक आक्रमक पारी भी खेल सकते हैं. अब तक रहाणे ने IPL 2023 में कुल 10 मैच खेलते हुए 35.25 की औसत के साथ 282 रन बनाए हैं. इस दौरान रहाणे ने 169.88 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. उन्होंने 2 अर्धशतक भी जमाया है.

पियूष चावला (Piyush Chawla)

publive-imageमुंबई इंडियंस के दिग्गज स्पिनर पियूष चावला 35 साल की उम्र में कोहराम मचा रहे हैं. पियूष मुंबई के लिए बतौर फिरकी गेंदबाज़ कोहराम बरपा रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में काफी किफायती गेंदबाज़ी की है और साथ-साथ विकेट की भी झड़ी लगाई है. पियूष ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान पियूष ने 383 रन खर्च कर 20 विकेट को भी अपने नाम किया है. पियूष ने इस दौरान 7.66 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की है. उन्होंने अपने बेजान करियर मे जान फूंक दी है.

शिवम दुब (Shivam Dubey)

publive-imageकभी अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर कोहराम बरपाने वाले खिलाड़ी शिवम दुबे का करियर एक समय पर खत्म नज़र आ रहा था. उन्हें टीम इंडिया के लिए भी 13 टी-20 मैच और 1 वनडे मैच में मौके मिले थे. लेकिन उन्होंने निराशजनक प्रदर्शन किया था. हालांकि इस साल उन्होंने सीएसके के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 12 मैच की 11 पारी में 40.33 की औसत के साथ 363 रन बनाए हैं. शिवम ने इस दौरान 157.14 के इकॉनमी रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. उन्होंने 3 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: “इन्हें फूटी कौड़ी देने की जरूरत नहीं…”, मुंबई के चोटिल गेंदबाज पर बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, विवादित बयान देकर मचाया तहलका

ajinkya rahane csk mi piyush chawla Shivam Dube IPL 2023