Ajinkya Rahane: मुंबई और विदर्भ (Mumbai vs Vidarbha) के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें मुंबई की कमान टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का सफर तय किया है. वहीं अब रहाणे ने कप्तानी के बाद बल्ले से भी कहर बरपाया. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ एतिहासक मुकाबले में तूफानी अंदाज में सिर्फ इतनी गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया.
रणजी के फाइनल में Ajinkya Rahane ठोका अर्धशतक
फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम दूसरी पारी में बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 11 और भूपेन लालवानी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. महज 34 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद मुंबई की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. उसके बाद मीडिल ऑर्डर में कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बल्लेबाजी करने के लिए आए उन्होंने सरफराज खान के भाई मुशीर खान के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंया. रहाणे ने मात्र 88 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. यह उनकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 57वीं फिफ्टी है.
दूसरे दिन मुंबई ने 260 रनों की बनाई बढ़त
मुंबई और विदर्भ (Mumbai vs Vidarbha) के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. मुंबई ने 2 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं. इसी के साथ 260 रनों की बढ़त बना ली है. अच्छी बाच यह कि सेट बल्लेबाजों के रूप अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और मुशीर खान क्रीज पर बने ठीके हुए. रहाणे 58 और मुशीर 51 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की पार्टनशिप हो चुकी है.
रहाणे की बैटिंग का CSK ने वीडियो किया शेयर
IPL 2024 के शुरु होने से पहले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) रणजी ट्रॉफी में अपने तेवर दिखा रहे हैं. उन्होंने 17वें सीजन से पहले रणजी में फॉर्म हासिल कर ली है. उनकी इस फॉर्म का फायदा चेन्नई सुपर किंग्स को हो सकता है. क्योंकिस वह आईपीएल CSK का हिस्सा है. रहाणे ने पिछले साल CSK में शामिल होते ही अपने बैटिंग के तेवर बदल दिए थे और तूफानी अंदाज में बैटिंग का मुजायरा पेश किया. वहीं अब रणजी में उनके तेवर देखने को मिले हैं. जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने एक्स पर शेयर किया.
🧢 SKIPPER RAHANE TO THE FORE! 💥🏏
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 11, 2024
pic.twitter.com/JTyStlBHGg
यह भी पढ़े: शादी करते ही इन 3 भारतीय क्रिकेटरों के शुरू हुए बुरे दिन, करियर से लेकर जिंदगी हो गई बर्बाद